उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) रायबरेली । कांग्रेस की सदर विधायक अदिति सिंह आखिरकार पंजाब के विधायक अंगद के साथ शादी के बंधन में बंध गई। दिल्ली में हुए सम्पन्न हुआ शादी समारोह मे अंगद नै साथ सात फेरे लिए। पेश हैं उनके शादी की कुछ Exclusive तस्वीरें NUP पर जिसमें अदिति लहंगे में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं…….
अदिति की शादी मे पहुंचे ये दिग्गज नेता ..
रायबरेली की सदर विधायक अदिति की शादी में कांग्रेस, सपा के साथ ही भाजपा के भी कई बडे दिग्गज नेता पहुंचे। इनमें कांग्रेस सांसद मनीश तिवारी, कांग्रेस एमएलसी दीपक सिंह, सपा की पूर्व प्रवक्ता रही पंखुड़ी पाठक, भाजपा यूपी मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य की बेटी संघमित्रा मौर्या, भाजपा मंत्री संदीप सिंह आदि सहित तमाम नाम शामिल हैं। अगर हम रायबरेली जनपद की खास बात करें तो बछरावां से भाजपा विधायक रामनरेश रावत, सरेनी विधानसभा के भाजपा विधायक धीरेंद्र प्रताप सिंह, सपा के पूर्व विधायक पंजाबी सिंह आदि शादी समारोह मे सामिल हुए ।
हिंदी दैनिक कर्म भूमी
रिपोर्ट श्रवण कुमार रायबरेली
You must be logged in to post a comment.