उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट-पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल के कुशल निर्देशन मे पुरस्कार व मफरूर घोषित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे ऑपरेशन क्लीन के क्रम में प्रभारी निरीक्षक पहाड़ी सुशीलचन्द्र शर्मा तथा उनकी टीम द्वारा 08 वर्षों से फरार 25, 25 हजार रुपये के इमानी अपराधी 1. शिवचरन उर्फ होण्डा पुत्र हीरालाल निवासी भैसोंधा थाना भरतकूप चित्रकूट 2. अर्जुन रैदास पुत्र श्रीपत रैदास निवासी तौरा थाना पहाड़ी चित्रकूट को एक, एक तमंचा, कारतूस व लूट गये ट्रैक्टर ट्राली के साथ पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया।
दिनाँक 12.07.2020 की रात्रि में प्रभारी निरीक्षक पहाड़ी को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुयी की वर्ष 2012 में दो अपराधियों द्वारा एक व्यवसायी की हत्या करके उसका ट्रैक्टर मय ट्राली के लूट कर ले गये थे, वे दोनो अपराधी साईंपुर से होते हुये भैसोंधा की ओर जाने वाले हैं। इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक पहाड़ी द्वारा अपनी टीमों के साथ रमयापुर तिराहे पर पहुंचकर अपराधियों के आने के इंतजार में सड़क के दोनों ओर गाड़ाबंदी की गयी, कुछ देर बाद एक ट्रैक्टर आता दिखायी दिया जिसपर दो व्यक्ति सवार थे कि ट्रैक्टर को रोकने का प्रयास किया तो ट्रैक्टर पर सवार अपराधियों द्वारा जान से मारने की नियत से पुलिस पार्टी पर फायर कर दिया, फायर से बचते हुये पुलिस पार्टी ने अपनी जान की बाजी लगाकर एक बारगी दबिश देकर घेरकर दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारशुदा अपराधियों के पूंछताछ की गयी तो एक ने अपना नाम शिवचरन उर्फ होण्डा पुत्र हीरालाल निवासी भैसोंधा थाना भरतकूप जनपद चित्रकूट बताया जिसकी जामातलाशी ली गयी तो उसके पास से एक अदद तमंचा 315 बोर व 01 अदद कारतूस 315 बोर बरामद हुआ तथा दूसरे ने अपना नाम अर्जुन रैदास पुत्र श्रीपत रैदास निवासी तौरा थाना पहाड़ी चित्रकूट जिसकी जामातलाशी ली गयी तो उसके पास से एक अदद तमंचा 12 बोर व 02 अदद कारतूस 12 बोर बरामद हुये । दोनों अभियुक्तों से ट्रैक्टर के सम्बन्ध में कड़ाई से पूंछा गया तो उन्होने बताया कि वर्ष 2012 में हम दोनों ने ग्राम तौरा के पास जयकुमार केसरवानी पुत्र गनपत केसरवानी निवासी इलाहाबाद रोड़ थाना कोतवाली कर्वी जनपद चित्रकूट की हथौडा मारकर हत्या करके ट्रैक्टर लूट लिया था और फरार हो गये थे । ट्रैक्टर का नम्बर देखा गया तो पावरट्रैक ट्रैक्टर यूपी0 96 सी 0292 पाया गया।
वर्ष 2012 में जयकुमार केसरवानी की निर्मम हत्या एवं लूट के सम्बन्ध में थाना पहाड़ी मु0अ0सं0 95/12 धारा 302/394 भादवि0 व 14 डीएए एक्ट पंजीकृत है तथा ये दोनों अभियुक्त घटना के बाद से ही लगातार फरार थे जिनकी गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक चित्रकूट द्वारा 25, 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। अभियुक्त शिवचरन उर्फ होण्डा अपना नाम सूरज गुप्ता बदलकर तथा अर्जुन रैदास अपना नाम अर्जुन गुप्ता बदलकर जनपद से बाहर रहते थे। इन दोनों ने जनपद गोरखपुर में गुप्ता परिवार की लड़कियों से शादी कर ली थी। ये दोनों अभियुक्त गोरखपुर, जौनपुर, मिर्जापुर, प्रयागराज आदि जनपदों में रहते रहें हैं।
अभियुक्तों द्वारा पुलिस पार्टी पर फायर करने के सम्बन्ध में थाना पहाड़ी में मु0अ0सं0 92/2020 धारा 307 भादवि0 तथा अवैध शस्त्र बरामदगी के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 93,94/2020 धारा 03/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया।
*बरामदगीः-*
1. 01 अदद तमंचा 12 बोर
2. 02 कारतूस 12 बोर
3. 01 तमंचा 315 बोर
4. 01 अदद कारतूस 315 बोर
5. पावरट्रैक ट्रैक्टर यूपी0 96 सी 0292 (लूटा गया)
*गिरफ्तार करने वाली टीमः-*
1. सुशीलचन्द्र शर्मा प्रभारी निरीक्षक पहाड़ी
2. वरि0उ0नि0 टीकाराम वर्मा
3. उ0नि0 राजेश कुमार
4. उ0नि0 पुष्पराज सिंह
5. उ0नि0 प्रवीण कुमार सिंह
6. आरक्षी मुकुल नामदेव 7. आरक्षी प्रमोद कुमार
8. आरक्षी पंकज यादव 9.आरक्षी मधूसूदन पाठक
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.