उत्तर प्रदेश(दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट-जिलाधिकारी शेषमणि पांडेय तथा पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने हॉटस्पॉट क्षेत्र मणि कुंज वार्ड नंबर एक, स्वराज कॉलोनी, ट्रांजिट हास्टल करबी का औचक निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विनोद कुमार को निर्देश दिए कि सभी हॉटस्पॉट के क्षेत्रों के घरों को सेनेटाइज कराएं।उन्होंने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद करबी को निर्देश दिए कि साफ सफाई कराकर दवाओं आदि का छिड़काव कराया जाए तथा जहां पर जलभराव है उस जल की निकासी करा कर साफ-सफाई कराएं।कहा कि इन हॉटस्पॉट क्षेत्रों में होम डिलीवरी के माध्यम से अति आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई कराई जाए ताकि किसी को कोई समस्या न हो।हॉटस्पॉट के क्षेत्रों में स्टेटिक मजिस्ट्रेट उपस्थित न पाए जाने पर उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए कि इन से जवाब तलब किया जाए।
तत्पश्चात जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक ने तरौहा में संचारी रोग नियंत्रण व स्वच्छता अभियान का निरीक्षण किया रास्ते में मिट्टी का ढेर पाए जाने पर अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद कर्वी को निर्देश दिए कि जिन लोगों ने रास्ते में मिट्टी डाली है उनके विरुद्ध जुर्माने की कार्यवाही करें और रास्ते से मिट्टी हटवा कर रास्ता खाली कराएं ताकि लोगों को आवागमन की समस्या न हो।
निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी कर्वी अश्विनी कुमार पांडेय, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विनोद कुमार, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद कर्वी नरेंद्र मोहन मिश्र सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.