निष्ठा आधारित तीसरे चरण का हुआ समापन।*

राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबड़ौद छीपाबड़ौद: शनिवार को तीसरे चरण का 5 दिवसीय निष्ठा आधारित एकीकृत शिक्षक प्रशिक्षण शिविर राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय खुजरिया में चल रहा उसका आज हुआ समापन। नीति आयोग की स्मिता के अनुसार प्रशिक्षण में सभी संभागियों से पूर्व प्रश्न पत्र online हल कराया साथ ही नीति आयोग द्वारा TNAT (टीएनटी)का असेसमेंट लिया गया हैं जिसमे 36 हिन्दी के प्रश्न और 36 मैथ के प्रश्न थे ये TNAT यानी टीचर नीड एनालिसि प्रश्न पत्र हल करवाया गया और साथ ही शिक्षा में तकनीकी को बढ़ावा देने हेतु बोलो एप का भी वीमोचन किया बोलो एप से बच्चों को शैक्षणिक स्तर में सुधार हेतु शिक्षकों को बोलो एप कि ट्रेनिंग दि गयीं इसके पश्चात् पीरामल फाउंडेशन नीति आयोग से पधारे प्रोग्राम लीडर स्मिता कुमारी एवं पीरामल फेलो हिमांशु यादव एवं सौमि हाजरा ने शिक्षकों से शिक्षकों की शिक्षण से सम्बंधित मूलभूत आवश्यकताओं के सन्दर्भ में TNAT के प्रश्न हल करने को दिये गये जिसमें 36 हिंदी एवं 36 गणित विषय के प्रश्न ऑनलाइन हल कराये गये भोजनावकाश के पश्चात सभी संभागियों ने इस प्रश्न पत्र को हल किया।प्रशिक्षण प्रभारी रतन सोनी,सूर्यप्रकाश आदि ने बताया कि इस प्रशिक्षण शिविर में 147 संभागीयोन भाग लेकर निष्ठा आधारित प्रशिक्षण लिया जिसमे सभी विषयों का प्रशिक्षण देकर ज्ञान कराया गया शिक्षकों से अपेक्षा है कि सीखे ज्ञान को बालकों में उपलब्ध करा शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाएंगे।

*रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद*