राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबड़ौद,,,,,,, छीपाबड़ौद उपखंड एवं तहसील मुख्यालय से करिबन पांच किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत गोरधनपुरा श्रीकृष्ण बलराम गौशाला में चौथे दिन श्रीमद् भागवत कथा में पंडित संत श्री कमल किशोर जी नागर के सुपुत्र श्री प्रभुजी नागर के मुखारबिंद से श्रीमद् भागवत कथा का चौथे दिन सफल भागवत कथा का श्रृवणपान किया गया है। श्रीमद् भागवत कथा के दौरान संत श्री प्रभुजी नागर ने अपने मुखारबिंद से बताया की *इस देश में शेर संत ओर सपूतों की संख्या कम होती जा रही है* इस दौरान नागर ने श्रीमद् भागवत कथा के दौरान पहुंचे करिबन पच्चीस-तीस हजार धर्म प्रेमी बंधुओं को एक-एक कड़ी को बारिकी से समझाया कि *अड़ियल घोड़ी पडियल बैल,मरजो करकसा नार,,,,बैठी वो मर जाऐ जो अपने बाप को भरी सभा में निचे दिखाएं ब्राह्मण वो मर जाऐ जो भरी सभा में मदीरा पावे,,इतने को मत रोना यह मर जाऐ तो तान खूंठी सोना*
जिस प्रकार द्वारकाधीश ने सुदामा जैसे गरिब ब्राह्मण को बगेर मांगे अटूट श्रृद्धा व भक्ति के कारण उसकी माली हालत सुधारकर उनके जैसा बना दिया सिर्फ होना चाहिए प्रभू श्री से अटूट आस्था और विश्वास।
ध्रुव कथा महाराजा अंग की कथा राजा प्रभू की कथा महाराज प्रतिशत की कथा धर्मनिष्ठ राजाओं की कथाओं का वर्णन बाद में अध्यात्मिक चिंतन के विषय बताया शेर संत ओर सपूत दिनों दिन घटते जा रहें हैं *कबिरा कलयुग आ गया*
इसी तरह तुलसी भक्ति पर बताया कि कबीरदास ज्ञान पर बोले ज्ञान में विचार होता है।
भक्ति में विश्वास होता है और भगवान का नाम अग्नी के समान है। इस दौरान राजस्थान सरकार में गौपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया ने पहुंचकर धर्म का लाभ उठाया और महाराज संत श्री प्रभुजी नागर के दर्शन कर आशीर्वाद लिया और इस दौरान उनके साथ रेवती रमण गैरा छबड़ा ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष, दिग्विजयसिंह एडवोकेट देवेंद्र मेहता विकास माहेश्वरी सुनील भार्गव छबड़ा परमानंद मीणा अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी छीपाबड़ौद देवेंद्र पंचोली हरनावदाशाहजी बृजराज मीणा बोरखैड़ी हरिनारायण मीणा समैत दर्जनों कांग्रेस नेताओं ने गौपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया के साथ गोरधनपुरा श्रीकृष्ण बलराम गौशाला में पहुंचकर धर्म का लाभ उठाया
रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद
You must be logged in to post a comment.