बारां में जनसेवा प्रन्यास के तत्वाधान रक्तदान शिविर रविवार को

राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां जिला मुख्यालय स्थित शहर क्षेत्र के शिवाजी नगर स्थित मनोहर घांट मंदिर प्रांगण में एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन 19 जुलाई रविवार को आयोजित किया जा रहा है जिसको लेकर राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ के विभाग प्रचार प्रमुख राजेंद्र कुमार शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया गया है कि जनसेवा प्रन्यास के तत्वाधान में रक्तदान शिविर रविवार को कोरोना अनलॉक काल में समिति ने छ शिविर कर 831 यूनिट रक्त का किया संग्रह बारां जन सेवा प्रन्यास इकाई बारां के तत्वावधान में 19 जुलाई रविवार को शहर के शिवाजी नगर स्थित मनोहर घाट मंदिर प्रांगण में एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन होगा समिति के अध्यक्ष बद्री प्रसाद भारद्वाज एवं मंत्री महावीर प्रसाद शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना अनलॉक काल में जिले में अब तक समिति के तत्वावधान में 6 शिविरों का आयोजन किया गया है जिसमें अंता शिविर में 165 यूनिट शाहाबाद में 101 यूनिट किशनगंज में 105 यूनिट छबड़ा में 201 यूनिट अटरू में 206 यूनिट रक्त समाज के जरूरतमंदों के लिए कुल 831 यूनट रक्त का संग्रह किया गया सामाजिक सरोकार की इस कड़ी में समिति द्वारा रविवार को मनोहर घाट मंदिर पर सातवां एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से होगा जिसमें सामाजिक कार्यकर्ता एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अनुषांगिक संगठनों के कार्यकर्ता रक्तदान करेंगे रविवार को प्रातः होने वाले रक्तदान शिविर के उद्घाटन को लेकर शनिवार को जनसेवा प्रन्यास समिति के पदाधिकारी एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की सेवा इकाई के कार्यकर्ताओं ने शिविर का जायजा लेकर व्यवस्था पक्ष को अंतिम रूप दिया यह जानकारी समिति के प्रचार विभाग प्रभारी केशव गोयल व महेंद्र पंचोली द्वारा दी गई।

 

रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद