राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों और महाविद्यालय स्टाफ ने लगाए 51 पौधे* *इस वर्ष 501 पौधे लगाने का लिया संकल्प

राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबड़ौद तहसील क्षेत्र के हरनावदा जागीर के नजदीक स्तिथ श्री प्रेमसिंह सिंघवी महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों और स्टाफ सदस्यों के द्वारा कई किस्म के 51 पौधे लगाए गए और इस वर्ष 501 पौधे लगाने का संकल्प लिया गया है। *प्राचार्या श्री धारासिंह मीणा* ने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजनांतर्गत गुरुवार को महाविद्यालय परिसर में 51 पौधे लगाए गए है और इस वर्ष 501 पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। *कार्यक्रम प्रभारी हरिओम शर्मा* ने बताया कि हरियालो राजस्थान व एन. एस. एस. कार्यक्रम में महाविद्यालय में वर्षों ऋतु के आगमन पर वन महोत्सव की शुरुआत की गई है।

इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवक नोशीन अली, धीरज मालव, अंकेश मालव, प्रदीप मालव, रामनिवास मेहरा तथा स्टाफ सदस्य धनराज मीणा, धर्मेंद्र मीणा, राकेश मालव, चेतन प्रकाश जैन, शेखर सामरिया, मिनाक्षी शर्मा, दिपलेश मालव, प्रियंका नामा व लोकेश नामदेव आदि उपस्थित थे।

रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद