राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबड़ौद उपखंड एवं तहसील क्षेत्र के गांवों में दबंगों के द्वारा सरकारी जमीनों पर कब्जा एवं अतिक्रमण करने वाले अतिक्रमणकारियों के कब्जे से जमीन को मुक्त कराने के लिए छबड़ा छीपाबड़ौद विधानसभा क्षेत्र के पुर्व विधायक करणसिंह राठौड़ ने स्थानीय उपखंड अधिकारी को राजस्थान सरकार के शिक्षा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जानकारी देते हुए बताया गया है कि पूर्व विधायक करण सिंह राठौड़ ने भूमाफिया के द्वारा स्कूलों की जमीन पर अतिक्रमण को मुक्त कराने के लिए मुख्यमंत्री वह शिक्षा मंत्री के नाम उपखंड अधिकारी छीपाबड़ौद को
दिया ज्ञापन।छीपाबडोद ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष परमानंद मीणा की अध्यक्षता में मोखमपुरा व सहजनपुर के माध्यमिक विद्यालय में के निर्माण हेतु भूमि आवंटित हुई है लेकिन इस भूमि पर अतिक्रमीयो द्वारा अतिक्रमण किया हुआ है और यह लोग भाजपा विचारधारा के हैं भाजपा के वर्तमान विधायक के संरक्षण होने के कारण विद्यालय की भूमि पर जबरन अतिक्रमण कर कब्जा जमाए बैठे हैं तथा प्रशासन पर दबाव बनाकर विद्यालय भवन निर्माण को अन्यत्र बनवाने का दबाव बनाया जा रहा है जो की विद्यालय एवं छात्र छात्राओं के लिए अनुकूल नहीं है विद्यालय निर्माण की राशि स्वीकृत होने के बाद भी जमीनों पर हो रहे अतिक्रमण प्रशासन द्वारा मुक्त नहीं करवाने की वजह से राशि लैप्स होने की आकांक्षा उत्पन्न हो रही है मोखमपुरा व सहजनपुर माध्यमिक विद्यालय की बिल्डिंग नई बननी थी सरकार की तरफ से राशि स्वीकृत हुई 8 से 10 माह होने ने के बाद होने के बाद भी प्रशासन उदासीनता के कारण राशि स्वीकृत राशि लैप्स होने का खतरा मंडरा रहा है इस पर संज्ञान लेते हुए पूर्व विधायक करण सिंह राठौड़ ने मुख्यमंत्री श्रीमान अशोक जी गहलोत शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा जिला कलेक्टर बाराँ, पुलिस अधीक्षक महोदय बाराँ, उपखंड कार्यालय छीपाबड़ौद, तहसील कार्यालय छीपाबड़ौद को नाम एक ज्ञापन दिया गया जिसमें अतिक्रमियो से विद्यालयों की जमीनों को अतिक्रमण से जमीन मुक्त कराने छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की रक्षा करने की मांग की गई।
रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद
You must be logged in to post a comment.