प्रधानाचार्य के 57 वें जन्मदिन पर किया पौधरोपण* *कोरोना से बचाव को लेकर दिया जागरुकता का सन्देश

राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबड़ौद उपखंड एवं तहसील मुख्यालय स्थित कस्बा क्षेत्र में संचालित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय छीपाबड़ौद के प्रधानाचार्य एवं नोडल अधिकारी विक्रम सिंह हाड़ा का 57 वां जन्मदिन शिक्षा विभाग के कर्मचारियों ओर भारत विकास परिषद् के सदस्यों ने बड़ी सादगी से मनाया गया। नोडल अधिकारी विक्रम सिंह हाड़ा ने जानकारी देते हुए बताया गया है कि छीपाबड़ौद उपखंड एवं तहसील मुख्यालय के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं नोडल अधिकारी विक्रम सिंह हाड़ा का आज स्कूल के स्टाफ के सभी सदस्यों ने मिलकर 57 वां जन्मदिन के अवसर पर छिपाबड़ोद पुलिस थाने के सामने वाली सरकारी विद्यालय की बिल्डिंग में सभी ने नोडल अधिकारी विक्रम सिंह हाडा का बड़ी सादगी से जन्मदिन मनाते हुए विद्यालय परिसर में लगाए फलदार पेड़ पौधे इस दौरान स्टाफ के सभी सदस्यों ने मिलकर पौधों की देखभाल और सार संभाल की जिम्मेदारी भी ली गई। जन्मदिन के अवसर पर विद्यालय की दोनों इमारतों में एक दर्जन से अधिक फलदार पेड़ पौधे लगाकर जन्मदिन मनाया।इस अवसर पर विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक शारोन डिक्शन ने प्रधानाचार्य महोदय का माला पहनाकर एवं साफा बांधकर विक्रम सिंह हाड़ा को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी।इस दौरान विद्यालय के समस्त स्टाफ ने जन्मदिन की बधाईयां दी गई।ओर उनके दीर्घ आयु की कामना की गई।इस अवसर पर इमारत के सामने आधे दर्जन से अधिक नीम के पौधे स्कूल स्टाफ समाज सेवकों एवं भारत विकास परिषद् के पदाधिकारियों एवं सदस्यों के द्वारा विक्रम सिंह हाड़ा के जन्मदिन पर लगाए गए।इस दौरान सभी ने सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए मास्क लगाकर पौधारोपण किया तथा समारोह आयोजित किया गया विक्रमसिंह हाड़ा ने जानकारी देते हुए बताया गया है कि जन्मदिन के अवसर पर सुबह से ही बधाइयों का तांता लगा रहा। पीआईओ क्षैत्र के विद्यालयों पुर्व विद्यार्थियों कस्बेवासियों से लगातार मिल रही बधाईयां सिर्फ विक्रम सिंह हाड़ा के सफल शिक्षा के क्षेत्र के प्रति अच्छा कार्य करने तथा जहां भी सिंह ने शिक्षा के क्षेत्र में पदभार ग्रहण किया वहां का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा इसी को लेकर सिंह को मिल रही बधाईयां।शिक्षा के क्षेत्र में अच्छा कार्य करने पर सिंह को छीपाबड़ौद या बारा जिला मुख्यालय से लेकर प्रदैश स्तर पर भी शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर सम्मानित किया गया है। बधाईयां देने वालों एवं समारोह में श्री चेतन्य स्वरुप माहेश्वरी श्री राकेश चंद्र शर्मा श्री विकास सक्सेना श्री शारोन डिक्शन श्री कोशल किशोर मालव श्री रामस्वरूप सालवी सहीत समस्त विद्यालयों कि स्टाफ मौजूद रहा। साथ में भारत विकास परिषद से जुड़े श्री महेन्द्र नागर श्री राहुल बाटला बंटी भाई एम्कु भाई भी वृक्षारोपण कार्य में सहयोग कर प्रधानाचार्य का जन्मदिन मनाया।

रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद