उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) कानपुर।परिषद की आमसभा की बैठक जुहारी देवी गर्ल्स इंटर कालेज में कोविड 19 के दिशा-निर्देशों का अनुपालन करते हुए 20-20 सदस्यों की अलग-अलग अन्तराल पर जिला अध्यक्ष राजा भरत अवस्थी की अध्यक्षता में आयोजित हुई।सभा के समक्ष परिषद में विगत कई महीनों से घटित हुई असंवैधानिक वह कर्मचारी विरोधी गतिविधियों के मद्देनजर वरिष्ठ उपाध्यक्ष देवर्षि दुबे एवं जिला मंत्री उदयराज सिंह यादव किए गए संगठन विरोधी कार्यों का बिन्दुवार रखा गया जिस पर सभी उपस्थित आमसभा के प्रतिनिधियों ने इसकी घोर निन्दा की व आम सभा द्वारा निर्वाचित अध्यक्ष राजा भरत अवस्थी को निर्वाचित तिथि से पूर्ण काल तक अध्यक्ष माना तथा परिषद संविधान एवं कर्मचारी हित में सर्व सम्मति से आम निर्णय पारित हुआ कि दोनों पदाधिकारियों वरिष्ठ उपाध्यक्ष देवर्षि दुबे एवं जिला मंत्री उदयराज सिंह यादव को उनके पद से तत्काल पदच्युत कर उनके स्थान पर नये पदाधिकारियों का मनोनयन किया जाय।इस क्रम में सर्वसम्मति से राम स्वरूप अध्यक्ष श्रम विभाग की अध्यक्षता वाली 5 सदस्यीय समिति जांच करेगी और एक सप्ताह में दोनों पदाधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु प्रकरण पर अपनी आख्या गुण दोष के आधार पर दिए जाने का निर्णय लिया गया।इस मौके पर जसकरनशाक्य,प्रमोद पटेल हरीश श्रीवास्तव,ईएएन दि्वेदी,संतोष तिवारी,संध्या कान्त,मनोज झा,अरुण मिश्रा, अविनाश दीक्षित,मंजू रानी कुशवाहा,राम स्वरूप,आनन्द बाजपेई,सुरेश यादव,अजीत निगम,छेदीलाल पदाधिकारी मौजूद रहे।
रिपोर्टर आकाश चौधरी कानपुर
You must be logged in to post a comment.