*गौपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया को श्रीकृष्ण बलराम गौशाला के सदस्यों ने गौशाला में निर्माण कार्य करवाने के लिए सोंफा ज्ञापन*

राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) छीपाबड़ौद उपखंड एवं तहसील मुख्यालय क्षैत्र के ग्राम पंचायत गोरधनपुरा में श्रीमद् भागवत कथा के दौरान जयपुर से पधारे राजस्थान सरकार के गौपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया को गोरधनपुरा श्रीकृष्ण बलराम गौशाला में निर्माण कार्य करवाने के लिए श्री कृष्ण बलराम गौशाला गोरधनपुरा के अध्यक्ष रामनाथ मालव की अध्यक्षता में ज्ञापन सौंपा शांतिस्वरुप गौतम ने जानकारी देते हुए बताया गया है कि गौपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया को श्रीकृष्ण बलराम गौशाला में निर्माण कार्य करवाने के लिए ज्ञापन सौंपा जिसमें श्रीकृष्ण बलराम गौशाला से लेकर सामने सब ग्रिड जीएसएस तक डामरीकरण एवं चारदीवारी करवाने को लेकर ग्रामीणों ने अध्यक्ष के समर्थन में गौशाला के लेटर पैड लिखीत में ज्ञापन सौंपा गया जिस दौरान गौशाला में गौपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया ने आश्वासन देते हुए कहा कि जो भी नियमानुसार होगा वह मैं यहां की गौशाला के विकास लिए राजस्थान सरकार की ओर से जरुर मदद करुंगा और गोरधनपुरा की श्रीकृष्ण बलराम गौशाला में जो व्यवस्थाऐं सुचारू रूप से बहुत अच्छी लगी जिससे यहां गौशाला में जो गौमाताओं सेवा हो रही है उसके लिए गोरधनपुरा श्रीकृष्ण बलराम गौशाला के सदस्यों का में आभार व्यक्त करता हूं कि गौशाला में जानवरों के लिए चारा पानी की व्यवस्था के साथ साथ विचरण की बहुत अच्छी माकुल व्यवस्था बना रखी है।इस दौरान उनके साथ छीपाबड़ौद ग्राम पंचायत के सरपंच गजेंद्र जैन गौशाला गोरधनपुरा अध्यक्ष रामनाथ मालव राजेंद्र मालव अध्यापक मांगीलाल ठन्ना राजेंद्र शर्मा अध्यापक मुलचंद सिंघावत रामदयाल मारोठिया शांतिस्वरूप गौतम बृजमोहन मालव एडवोकेट लोकेश मालव छीतरलाल चौधरी बाबूलाल जगदीश शर्मा रामकिशन मालव मोहन मालव सुरेश मालव अध्यापक कौशल मालव अध्यापक ओम मालव कालूराम कारपेंटर चैतन्य मालव हरिओम मालव समैत दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे

रिपोर्ट कुलदीप सिंह सिरोहिया राजस्थान