कोरोना काल में मरीज व समाज के लिए फरिश्ता बने समाजसेवी दिलीप तिवारी

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि)जौनपुर

जौनपुर।कोरोनावायरस का कहर थमता नजर नहीं आ रहा है अब एक दिन में कोरोनावायरस मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है ऐसे में जौनपुर के समाजसेवी दिलीप तिवारी ने पूरे कोरोना ‌काल में के दौरान अपनी जान की परवाह किए बिना समाज के लोगों जागृत कर रहे हैं तथा जनपद में जौनपुर 200000 मास्क वितरित कर चुके तथा जरूरत पड़ने पर लोगों की आर्थिक सहायता करते रहते हैं लेकिन फिर भी उनकी मदद करने की लालसा शांत नहीं हुई शनिवार को जौनपुर के ताड़तला मोहल्ला के एक व्यक्ति को कोरोना संक्रमित हो गया मरीज के परिजन परेशान होने लगे एंबुलेंस को फोन करने पर नहीं आया परिजन हताश हो रहे थे इसी बीच समाजसेवी दिलीप तिवारी को फोन के माध्यम से सूचना मिली उन्होंने तुरंत मरीज के लिए एंबुलेंस की व्यवस्था की तथा फोन कर घरवालों के साथ-साथ मरीज का हौसला बढ़ाया तिवारी जी के इस कार्य से क्षेत्र में चर्चा बनी हुई है उनकी इस जज्बे को सभी सलाम किया उनका साहस सेवा समर्पण वह कभी ना हार मानने वाले जज्बा का सम्मान कर रहे हैं जिससे कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ने के लिए लोगों को ‌जागरूक कर रहे हैं‌ आपके ‌योगदान की अपके राष्ट्र‌ की आवश्यकता है अपने राष्ट्र के योगदान में भागीदारी करें दो गज ‌की दुरी और मास्क का प्रयोग अवश्य करें।