विभिन्न किस्मों के छायादार व फलदार पौधे लगाए सार संभाल का लिया संकल्प

राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबड़ौद उपखंड एवं तहसील मुख्यालय स्थित कस्बा क्षेत्र के नजदीक केलखेड़ी के पास संचालित आदर्श विद्या मंदिर में विभिन्न किस्मों के छायादार व फलदार पौधे लगाकर सार संभाल का लिया संकल्प विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान द्वारा संचालित आदर्श विद्या मंदिर ढोलम रोड़ छीपाबडौद के पर्यावरण प्रमुख रामनिवास नागर ने जानकारी देते हुए बताया कि छत्रपति शिवाजी महाराज विजय दिवस वेल्लोर के किले पर विजय प्राप्ति के मंगल दिवस पर विद्यालय के सरस्वती गार्डन में 11 छायादार व फलदार विभिन्न प्रकार की किस्मों के बड़, पारस पीपल, शीशम, जामून, गुलमोहर के पौधे लगाए गए तथा बडे होने तक सार संभाल की जिम्मेदारी ली गई एवं विद्यालय के माध्यम से 551 पौधे लगाने का लक्ष्य लिया गया प्रधानाचार्य हरिसिंह गोचर ने जानकारी देते हुए बताया कि विद्यालय पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाने के लिए, मनुष्य को शुद्ध वातावरण उपलब्ध कराने के लिए लक्ष्य बनाकर प्रतिवर्ष जुलाई व अगस्त के महीने में तहसील के विभिन्न स्थानों पर वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित कर सैकड़ों पौधे लगाते हैं यह इस वर्ष का पहला वृक्षारोपण का कार्यक्रम है इस कार्यक्रम में समिति के अध्यक्ष दामोदर सोनी, प्रधानाचार्य हरिसिंह गोचर, पारी प्रभारी राधेश्याम मीणा, रामनिवास नागर, शानूप्रकाश चक्रधारी, धीरज नामा, रेखा गौतम, विनोद भील, कमलेश भील आदि ने भरपूर सहयोग किया।

 

रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद