ब्लाक अभिसरण समिति की बैठक महिला बाल विकास विभाग कार्यालय में सम्पन्न हुई

राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबड़ौद उपखंड एवं तहसील मुख्यालय स्थित कस्बा क्षेत्र के पुरानी अदालत परिसर भवन में संचालित महिला एवं बाल विकास विभाग कार्यालय पर उपखंड स्तरीय अधिकारियों के द्वारा ब्लाक अभिसरण समिति की बैठक सम्पन्न हुई जिसमें अधिकारियों के द्वारा महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की तथा आवश्यकता के आधार पर स्वयं के कार्यों को पुर्ण करने हेतु योजना बनाई गई। छीपाबड़ौद ब्लाक समन्वयक मनोज कुमार जारवाल ने जानकारी देते हुए बताया गया है कि महिला एवं बाल विकास विभाग कार्यालय में उप जिला कलेक्टर नरेन्द्र मीना की अध्यक्षता मे ब्लॉक अभिसरण समिति की बैठक सम्पन्न हुई जिसमे पोषण के कई मुद्दों पर चर्चा की गई ग्राम/आंगनबाड़ी स्तर पर जल, स्वच्छता, खाद्य, स्वास्थ्य, टीकाकरण, प्रसव पूर्व और प्रसव पश्चात विटामिन ए आयरन फॉलिक एसिड, कृमि नाशक गोलियां, ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता पोषण समिति के कार्यो पर चर्चा की गई ब्लॉक स्तर पर प्रत्येक सम्बन्धित विभाग द्वारा आवश्यकता के आधार पर स्वयं के कार्यों को पूर्ण करने हेतु योजना बनाई गई नीति आयोग और CAS के बाल विकास विभाग के इन्डिकेटर पर चर्चा की गई तथा राष्ट्रीय पोषण मिशन के अन्तर्गत विभाग के इन्डिकेटर की समीक्षा की गई इस बैठक मे तहसीलदार पन्नालाल रेगर, विकास अधिकारी सूर्यप्रकाश जारवाल, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी प्रेमसिंह मीना, चिकित्सा विभाग से डाक्टर नफीस अहमद, पिरामल फाउण्डेशन से बबलू अरवाल, एन. एन. एम. से अनुराग प्रताप हाड़ा जानकारी राष्ट्रीय पोषण मिशन के ब्लॉक समन्वयक मनोज जारवाल के द्वारा दी गई।

 

रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद