उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) कानपुर।राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष राजा भरत अवस्थी ने जिलाधिकारी को माँगपत्र देकर कोविड-19की जाँच व कार्यालयों को सैनिटाइज कराने की माँग की।जिलाध्यक्ष भरत अवस्थी ने बताया की कई कार्यालयों में जिस तरह से कोरोना संक्रमण के केश सामने आए है.उससे कर्मचारियों में भय व्याप्त हो गया है।पहले भी सरकारी कार्यालयों को सैनिटाइज कराने तथा मास्क उपलब्ध कराने की माँग कर चुके है।कई कार्यालयों में व्यवस्था भी की गई है और कई जगह अभी भी अव्यवस्थाएं है.जो कर्मचारी कोविड-19 की निरंतर सेवाओं में लगे हैं,उनकी कोविड-19जाँच कराई जाए।इस मौके पर एएन द्विवेदी,जसकरन,कोमल सिंह,रविन्द्र पालीवाल, शिक्षा के संतोष तिवारी,संध्याकांत सक्सेना,श्रम के राम स्वरूप,आनंद बाजपेयी,प्रमोद तिवारी,सिंचाई के हरीश श्रीवास्तव,प्रेम शुक्ला,स्वास्थ्य के प्रत्यूष द्विवेदी,सुरेन्द्र सिंह गौर,श्याम सिंह,विष्णु पाल,आर टी ओ से श्याम करन,अमित श्रीवास्तव,कोषागार के एसएम जेड नकवी आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्टर आकाश चौधरी कानपुर
You must be logged in to post a comment.