शाहगंज पीएचसी का जिलाधिकारी ने किया औचक निरीक्षण

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर 23 नवम्बर 2019 (सू0वि0)- जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह द्वारा पीएचसी शाहगंज का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने इलाज कराने आये नन्दू तथा जलालुद्दीन से पूछा कि यहा पर पर्ची कितने रुपये की बनती है और दवाएं निःशुल्क मिलती है या नही, मरीजो ने बताया कि एक रुपये में पर्चा बनाया जाता है तथा दवाये निःशुल्क दी जाती है। जिलाधिकारी ने अस्पताल परिसर की साफ-सफाई एवं रांगाई पोताई कराने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान पीएचसी प्रभारी डा0 रमेश चन्द्रा अनुपस्थित मिले, जिसपर जिलाधिकारी ने चेतावनी देते हुए अस्पताल में उपस्थित रहने के निर्देश दिये। लैब टेक्निशियन गुलाब चन्द्र यादव ने बताया कि पिछले महीने टी0वी0 429 जांचे हुए जिसमें से छः पाजीटिव निकली। जिलाधिकारी ने खराब पडे इण्डिया मार्का हैण्डपम्प को रिबोर करने का निर्देश दिया।
प्रसूता ताहिरा तबसुम से पूछा कि डिलीवरी के उपरान्त किसी भी प्रकार की पैसे मागे तो नही गये और डिलीवरी का जो सरकारी पैसा आता है वे आपके खाते में जायेगा। लोगो द्वारा शिकायत की गयी कि पीएचसी परिसर में ढाई साल से शौचालय का निर्माण चल रहा है फिर भी शौचालय अभी अधूरा पडा है, जिसपर जिलाधिकारी ने अधि.अधिकारी को 15 दिन के भीतर शौचालय निर्माण के कार्य को पूर्ण करा कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। महिला वार्ड में मरीज रंजना यादव से पूछा कि खाने में क्या दिया गया, उन्होंने बताया कि आज खाने में दाल, रोटी, सब्जी मिली। जिलाधिकारी ने सभी पीएचसी में खाने की मीनू लगवाने का निर्देश दिया।
इसके उपरान्त जिलाधिकारी द्वारा विकास खण्ड सोधी (शाहगंज) का निरीक्षण किया गया। विकास खण्ड में सर्विस बुक अच्छे ढंग से रखी गयी थी, उन्होंने विपिन कुमार यादव की सर्विस बुक का निरीक्षण भी किया। जी0पी0एफ0 पासबुक अपडेट मिली। जिलाधिकारी ने उर्दू अनुवादक/अधिष्ठान बाबू जाहिद अली खान को प्रशन्सा पत्र देने का निर्देश दिया। विकास खण्ड परिसर में साफ-सफाई मिली। मिटिंग हाल भी अच्छे स्थिति में पाया गया। जिलाधिकारी द्वारा विकास खण्ड के गेट के सामने बने नाले पर अवैध रुप से कब्जा किये हुए लोगो को तीन दिन के अन्दर खाली करने का निर्देश दिया।

रिपोर्ट ‌अभिषेक शुक्ला जौनपुर