उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) अयोध्या। अम्बेडकर नगर। स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत चलाई जा रही संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं महामारी कोविड-19 के दृष्टिगत अपर जिलाधिकारी डॉ पंकज कुमार वर्मा कलेक्ट्रेट सभागार में समस्त उप जिलाधिकारी एवं समस्त ई आे की उपस्थिति में जनपद के समस्त विधानसभा में बेहतर व्यवस्था बनाए जाने हेतु समीक्षा बैठक किए।
अपर जिलाधिकारी ने समस्त उप जिला अधिकारी/ई ओ को निर्देश देते हुए कहे कि अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में साफ सफाई की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करें। जिन क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति है वहां तत्काल सुदृढ़ व्यवस्था सुनिश्चित करें। फागिंग मशीन से निरंतर ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में छिड़काव कराते रहे साथ ही साथ ब्लीचिंग पाउडर का भी छिड़काव कराना सुनिश्चित करें।
शासन की मंशा है कि शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में साफ सफाई की बेहतर व्यवस्था के साथ-साथ लोगों को इसके प्रति जागरूक भी किया जाए।
समस्त अधिकारी अपने दायित्वों का निर्वहन ईमानदारी से करते हुए बेहतर व्यवस्था बनाना सुनिश्चित करें।
यदि वरिष्ठ अधिकारियों के भ्रमण के दौरान किसी क्षेत्र में गंदगी अथवा लापरवाही दिखाई देती है तो संबंधित के खिलाफ कठोर कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।
बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारी को निर्देश देते हुए कहे कि समस्त नगर निकाय में सभी रेडी खोपचे वालों एवं दुकानदारों का नजदीकी सीएससी एवं पीएससी पर कोविड-19 की जांच तत्काल प्रभाव से कराना सुनिश्चित करें।
इस दौरान अपर जिलाधिकारी ने एलडीएम को निर्देश देते हुए कहा कि शासन द्वारा जन कल्याणकारी योजना जो रोजगार हेतु चलाई जा रही है,इन सभी योजनाओं में पात्रों का आवेदन कराते हुए योजना का त्वरित लाभ देना सुनिश्चित करें।
बैठक के दौरान समस्त उप जिलाधिकारी एवं समस्त ई ओ एवं संबंधित विभागीय अधिकारी मौके पर उपस्थित रहे।
पवन कुमार चौरसिया ब्यूरो चीफ अयोध्या।
You must be logged in to post a comment.