उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट-जिलाधिकारी शेषमणि पांडेय की अध्यक्षता में कोविड-19 की महामारी के प्रभावी नियंत्रण के संबंध में कैंप कार्यालय में एक आवश्यक बैठक संपन्न हुई।
जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि डोर टू डोर सर्विलांस का कार्य ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्र में निरंतर चलता रहे नगरीय क्षेत्र में जनसंख्या एवं आवश्यकता अनुसार प्रत्येक वार्ड में पर्याप्त संख्या में टीमों का गठन कर अनिवार्य रूप से शत-प्रतिशत घरों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाए। डोर टू डोर सर्विलांस का कार्य एवं कंटेनमेंट जोन्स में गहन सर्विलांस का कार्य कराएं कोविड-19 एवं नान कोविड अस्पतालों की स्थिति में सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित रहे सैंपल लेने एवं सैंपल के सापेक्ष हो रही जांच की समीक्षा कांट्रैक्ट ट्रेसिंग की स्थिति एंबुलेंस की उपलब्धता एवं रिस्पांस टाइम कोविड धनात्मक मरीजों को अस्पताल में भर्ती होने में लगने वाले समय एवं सुविधा की समीक्षा स्वास्थ्य विभाग से संबंधित कार्यों को मुख्य चिकित्सा अधिकारी के अधीन अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारियों एवं उप मुख्य चिकित्सा अधिकारियों के मध्य / कार्यों एवं प्रशासनिक अधिकारियों के मध्य भी अन्य कार्यों के संबंध में विस्तृत समीक्षा की गई।जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में नामित नोडल अधिकारी को समय से आख्या प्रेषित करना सुनिश्चित करें किसी भी स्तर पर कोई कमी न हो एवं शासन द्वारा दिए गए निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित किया जाए।
उन्होंने कहा कि कोविड कमांड एंड सेंटर पर सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करले अभी भी मरीजों की संख्या बढ़ने को देखते हुए सभी अस्पतालों में सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित रहे जो स्वास्थ्य परीक्षण के लिए टीमें लगाई गए हैं उन्हें सक्रिय करके प्रत्येक घर के लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाए कोई भी घर छूटने न पाए कांट्रैक्ट ट्रेसिंग की प्रगति बढ़ाएं तथा समय से डाटा भी फीड कराया जाए उन्होंने कहा कि अस्पतालों में सर्दी, खांसी, बुखार, जुकाम के जो मरीज पाए जाए तो उनका शत-प्रतिशत सेंपलिंग कराएं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ आर के गुप्ता को निर्देश दिए जिला अस्पताल में सभी व्यवस्था सुनिश्चित करें अधिक से अधिक लोगों का टेस्ट अवश्य किया जाए मुख्य चिकित्सा अधिकारी से कहा कि एंटीजेंट बूथ की भी व्यवस्था जिला अस्पताल में कराएं।
जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी संजय कुमार पांडेय को निर्देश दिए कि जो संचारी रोग नियंत्रण अभियान में स्वच्छता का कार्य कराया जा रहा है उसकी सूचना प्रतिदिन उपलब्ध कराएं।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी से कहा कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान पर जहां जो कमियां हैं उन्हें पूरा कराएं तथा शासन द्वारा निर्धारित पांचों बिंदुओं की रिपोर्ट के आधार पर कार्य कराया जाए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डॉ महेंद्र कुमार, अपर जिलाधिकारी जी पी सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक प्रकाश स्वरूप पांडेय, उपजिलाधिकारी करबी अश्विनी कुमार पांडेय, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विनोद कुमार सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.