राजस्थान (दैनिक कर्म भूमि) बारां छीपाबड़ौद कस्बे में छीपाबड़ौद चिकित्सा विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने कोरोना वायरस जैसी भयंकर वैश्विक महामारी बिमारी के रोकथाम को लेकर कस्बे में पहुंचकर सब्जी मंडी क्षैत्र में कोविड 19 जांच के सेंपल लिए गए जानकारी देते हुए बताया गया है कि कस्बे के सब्जी मंडी में कोरोना संक्रमण को देखते हुए दुकानदार व सब्जी विक्रेताओं के कोरोना जाँच के चिकित्सा विभाग की टीम ने रेन्डिग सेम्पल लिये वही लैब टेक्नीशियन दिनेश कुमार मीणा ने बताया कि सब्जी मंडी मैं भीड़ भाड़ ज्यादा रहती है व बस स्टैण्ड पास होने के कारण लोग एक दूसरे के संपर्क में ज्यादा आते हैं इस आधार पर संक्रमण फैलने की संभावना ज्यादा रहती है इसलिए भीड़ भाड़ वाले इलाके सब्जी मंडी मैं सब्जी विक्रेताओं व दुकानदारों, सहित कुल 57 सैंपल चिकित्सा टीम के द्वारा लिए गए हैं चिकित्सा टीम में डॉक्टर अंकुश आसोपा, लैब टेक्नीशियन दिनेश कुमार मीणा, लैब टेक्नीशियन वेदप्रकाश कुशवाहा, असिस्टेंट सत्यनारायण, हेल्पर नवल किशोर कुशवाहा, एंबुलेंस ड्राइवर पुरुषोत्तम कुशवाह, हेमंत जीएनएम मौजूद रहे।
रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद
You must be logged in to post a comment.