उत्तर प्रदेश ( दैनिक कर्म भूमि ) कोइरौना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सभा भीखीपुर के बजा पट्टी में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। ग्राम सभा भीखीपुर के ग्राम प्रधान जटाशंकर मिश्रा ने पूजा-पाठ व विधि विधान से नारियल तोड़ने के बाद कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। यहां पर हर वर्ष कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। और दूरदराज से इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए लोग आया करते थे लेकिन इस वर्ष वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के चलते क्षेत्र के ही लड़कों ने कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। कबड्डी प्रतियोगिता को देखने जहां हजारों की संख्या में लोग आया करते थे।वही इस बार कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए। इस बार सीमित लोगों की उपस्थिति में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इस मौके पर भीखीपुर ग्राम प्रधान जटाशंकर मिश्रा एवं शैलेश शुक्ला, मुख्य अध्यापक प्रेम कुमार तिवारी, सूरज जायसवाल, व अन्य संभ्रांत नागरिक उपस्थित रहे।
ब्यूरो चीफ विजय तिवारी सीतामढ़ी भदोही
You must be logged in to post a comment.