बोलेरो की तेज़ रफ़्तार से साइकिल सवार युवक की मौत

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) रायबरेली- लालगंज से रालपुर रोड मे बोलेरो ने साइकिल सवार को मारी टक्कर जिसे लालगंज सीएससी ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया मामला लालगंज के अंतर्गत ग्राम नन्हकी का पुरवा का ग्राम सभा बलिया का है मृतक का नाम बताएं शुभम पुत्र राम शंकर पासवान है।

हिंदी दैनिक कर्म भूमी
रिपोर्ट श्रवण कुमार रायबरेली