बाग में सो रहे नव युवक का गला रेतकर की निर्मम हत्या

डीह थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बारा का मामला

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) डीह रायबरेली – परशदेपुर चौकी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले एक गांव में बाग मे सो रहे युवक की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गयी। ग्राम पंचायत बारा के मकन्दी के पुरवा निवासी संजय पासी उम्र 17 वर्ष पुत्र श्याम लाल घर मे खाना खा कर भुवनेश्वर प्रताप सिंह के बाग मे सोने चला गया ! संजय के साथ गांव के ही प्रेमचन्द पुत्र सभादीन, बाल मुकुन्द पुत्र मोती व राम मिलन पुत्र शंकर लाल पासी निवासी पूरे मकन्दी मजरे बारा भी सो रहे थे।जहां बीती रात संदिग्ध हालात में युवक की धारदार औजार से हत्या कर दिया गया।वहीं घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजनों समेत आस पास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया।घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कबजे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी। मृतक की मां सुन्दारा की तहरीर पर पुलिस ने तीनों साथियों को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है।वही साथियों का कहना है कि वे रात में अपने घर चले गए थे।उन्हें इस घटना के विषय मे कोई जानकारी नही है। चौकी प्रभारी पवन प्रताप ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।मौके पर सीओ व थाना प्रभारी घटना स्थल पर पहुँचकर जांच करने में जुटे ।

रिपोर्ट :- सुरजीत राज रायबरेली