उत्तर प्रदेश(दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट-जिलाधिकारी शेषमणि पांडेय की अध्यक्षता में कोविड-19 के रोकथाम एवं बचाव से संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।
जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में विद्युत की समस्याएं बहुत प्राप्त हो रही है लेकिन इनके द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जा रही और इस बैठक में अधीक्षण अभियंता विद्युत तथा अधिशासी अभियंता प्रथम व द्वितीय के उपस्थित न होने पर इनसे जवाब तलब किया जाए।अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद कर्वी को निर्देश दिए कि 14वें वित्त की अभी तक धनराशि जल संस्थान को मेरे कहने के बावजूद स्थानांतरित क्यों नहीं की गई अगर तीन दिन के अंदर धनराशि स्थानांतरण न हुई तो मैं आपके खिलाफ कार्यवाही करूंगा। उन्होंने अधिशासी अभियंता जल संस्थान को निर्देश दिए कि पहाड़ी में पेयजल की व्यवस्था कुचारम पेयजल योजना से कराया जाए।उन्होंने जल निगम और जल संस्थान को निर्देश दिए कि जनपद में कहीं पर पेयजल की समस्या नहीं होनी चाहिए। जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारियों से कहा कि जो एंटीजन बूथ बनाए गए हैं उसमें जांचें होंगी तो प्रतिदिन मरीज मिलेगी उसी के अनुसार व्यवस्था कराई जाए मुख्य चिकित्सा अधिकारी से कहा कि अब एंटीजन की जांच लगातार होगी उसमें मरीजों की बढ़ने की समस्या को देखते हुए सभी चिकित्सालय पर व्यवस्थाएं दुरुस्त करा लें। उप जिलाधिकारियों, अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी हॉटस्पॉट के क्षेत्रों पर अति आवश्यक व्यवस्थाओं को होम डिलीवरी के माध्यम से संचालन कराया जाए लगातार मानिटरिंग किया जाए कोई भी व्यक्ति बाहर न जाए साफ-सफाई व दवाओं का छिड़काव किया जाए आने वाले दिनों पर लगातार मरीज बढ़ेंगे निगरानी समितियों को सक्रिय करें उप जिलाधिकारी सचिव, प्रधान वाले पाल्सी लगातार जानकारी लेते रहे। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक से कहा कि अस्पताल में जो एंटीजन बूथ बनाया गया है उसमें सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करले।जिला पूर्ति अधिकारी से कहा कि निःशुल्क खाद्यान्न का वितरण सही तरीके से चलता रहे कहीं से कोई समस्या नहीं होना चाहिए जो मशीनें खराब हो रही है उसमें शासन स्तर पर पत्र मेरी तरफ से भेजा जाए जिन पात्र लोगों का राशन कार्ड नहीं बने हैं उनके बनवाएं नोडल अधिकारियों से कहा कि वह अपने अपने गांव पर उपस्थित रहकर खाद्यान्न का वितरण कराएं हॉटस्पॉट के क्षेत्र पर घर-घर राशन का वितरण कराया जाए।उन्होंने श्रम प्रवर्तन अधिकारी को निर्देश दिए कि जिन प्रवासी मजदूरों का रजिस्ट्रेशन हुआ है उनका तत्काल भुगतान कराएं तथा और पात्र व्यक्तियों का रजिस्ट्रेशन कराया जाए। जिला पंचायत राज अधिकारी से कहा कि स्वच्छता कार्य लगातार कराया जाए और अधिक से अधिक मजदूर लगाकर गांव की साफ सफाई कराएं।जिलाधिकारी ने आबकारी, कृषि, बैंक, पोस्ट ऑफिस, पंचायती राज, मंडी, नगर निकाय आदि विभिन्न बिंदुओं की समीक्षा की।जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि कोविड-19 को देखते हुए जो शासन से दिशा निर्देश प्राप्त हुए हैं उसका शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डॉ महेंद्र कुमार, अपर जिलाधिकारी जी पी सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक प्रकाश स्वरूप पांडेय, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विनोद कुमार, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ आर के गुप्ता, समस्त उपजिलाधिकारी, समस्त खंड विकास अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.