उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट-जिलाधिकारी शेषमणि पांडेय ने ग्राम पंचायत सचिवों को निर्देश दिए कि गौशालाओं का संचालन सही तरीके से कराया जाए गोवंशो को चराने के लिए चरवाहे रख लिए जाएं तथा भरण-पोषण की जो धनराशि दिया जाना है उसमें अधिकांश ग्राम पंचायतों पर दी जा चुकी है जो शेष है उनका भी भुगतान करा दिया जाएगा कोई भी गोवंश सड़क पर नहीं घूमना चाहिए जो व्यक्ति अपने निजी पशु छोड़ते हैं तो उन्हें नोटिस देकर विधिक कार्यवाही कराएं। सभी गौशालाओं पर सेड, भूसा घर अवश्य बन जाए यह सभी कार्य सचिवों को ही करना है कार्यों को निष्ठा व ईमानदारी के साथ करें कोई ऐसा कार्य न करें कि आप लोगों के खिलाफ कार्यवाही करना पड़े।गौ सेवा गोविंद सेवा है निश्चित रूप से आप लोगों को लाभ मिलेगा। कायाकल्प के सभी कार्य विद्यालयों में कराले। संचारी रोग नियंत्रण अभियान पर जो कार्य होना है उसे अच्छी तरह से कराएं अपने दायित्वों को समझकर कार्य कराएं कोविड-19 को देखते हुए जो शासन से दिशा निर्देश दिए गए हैं उसका अनुपालन कराया जाए निगरानी समिति को सक्रिय करें कोई समस्या हो तो कलेक्ट्रेट व मुख्य चिकित्सा अधिकारी के कंट्रोल रूम के हेल्पलाइन नंबर पर सूचना दी जाए साफ सफाई अच्छी तरीके से कराया जाए मजदूरों की आवश्यकता है तो लगाकर दवाओं का भी छिड़काव कराया जाए तथा लोगों को स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी जाए। मनरेगा की शिकायतें लगातार प्राप्त हो रही है इसमें समस्याएं नहीं आना चाहिए गांव में सभी कार्य अच्छे तरीके से कराएं। मेरी छत मेरा पानी को भी लक्ष्य के अनुरूप कराया जाए स्वच्छ भारत मिशन में भी कार्य में जनपद पीछे चल रहा है इस पर तेजी लाई जाए कहीं पर समस्या नहीं होनी चाहिए प्रत्येक शौचालय के निर्माण गुणवत्ता पूर्ण बनवाए जाएं सामुदायिक शौचालय में सड़क पर न बनाएं जाएं गुणवत्ता का विशेष ध्यान दें नहीं तो मैं संबंधित सचिवों के खिलाफ कार्यवाही करूंगा।
मुख्य विकास अधिकारी डॉ महेंद्र कुमार ने कहा कि प्रत्येक विद्यालयों में शौचालय व पानी की व्यवस्था अवश्य रहे उन्होंने सचिवों से कहा कि आप लोगों ने वित्तीय वर्षों में विद्यालयों पर अच्छा कार्य किया है इसी तरह अभी भी जिन गांवों में बजट है उसी के आधार पर कायाकल्प का कार्य कराया जाए। अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिए कि नगर क्षेत्र के विद्यालयों पर भी कायाकल्प का कार्य कराया जाए।सचिवों से कहा कि जो साफ सफाई का विशेष अभियान चल रहा है उसमें सफाई कर्मी नहीं पहुंच रहे हैं सचिव अपने ग्राम पंचायतों का दिन व बैठने का स्थान तय कर लें अगर सचिव ऐसा नहीं कर रहे हैं तो जिला पंचायत राज अधिकारी संबंधित सचिव के खिलाफ कार्यवाही करें। सभी हैंडपंपों पर शोक पिट व रिचार्ज पिट अवश्य बना लिया जाए अविरल जल अभियान पर नालों में स्टोरेज टैंक लक्ष्य के अनुरूप बनवाएं।
बैठक में अपर जिलाधिकारी जी पी सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक प्रकाश स्वरूप पांडेय, जिला विकास अधिकारी आरके त्रिपाठी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रकाश सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी संजय कुमार पांडेय, सहित समस्त उपजिलाधिकारी, समस्त खंड विकास अधिकारीयों सहित संबंधित अधिकारी व ग्राम पंचायत सचिव मौजूद रहे।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.