जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जनपद मुख्यालय में आवासीय तथा अनावासीय भवनों के निर्माण हेतु अधिग्रहीत भूमि स्वामियों के साथ बैठक हुई संपन्न

उत्तर प्रदेश(दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट-जिलाधिकारी शेषमणि पाण्डेय ने अपर जिलाधिकारी से कहा कि यह देख ले कि इसके पहले कृषकों को कहां पर जमीन उपलब्ध कराई गई है उसका विवरण उपलब्ध कराएं। जिलाधिकारी ने भूमि स्वामियों से कहा कि आप लोग हलफनामा में अपनी सहमति दे दें कि किस प्रकार से आप लोग सहमत हैं ताकि विधिक परीक्षण कराकर निस्तारण कराया जा सके।

तत्पश्चात जिलाधिकारी ने यूपीडा एवं लघु, सूक्ष्म, मध्यम उद्योग के संबंध में भी समीक्षा की। उन्होंने अपर जिलाधिकारी से कहा कि इस संबंध में में जो भी शासन से शासनादेश में दिशा निर्देश दिए गए हैं उसी के अनुसार चिन्हांकन करके व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराएं।
बैठक में अपर जिलाधिकारी जी पी सिंह, उप जिलाधिकारी कर्वी अश्विनी कुमार पांडेय, वरिष्ठ कोषाधिकारी शैलेश कुमार, तहसीलदार कर्वी दिलीप कुमार सहित संबंधित अधिकारी व भूमिस्वामी मौजूद रहे।

*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट