रामलला के दर्शन अवधि में परिवर्तन किया गया है ।

उत्तर प्रदेश (देनिक कर्मभूमि) अयोध्या।प्रथम पाली में दर्शन के लिए 1 घंटे का समय बृद्धि की गई है। अब प्रथम पाली में 7:00 बजे से 12:00 बजे तक हो सकेंगे रामलला के दर्शन।द्वितीय पाली में 2:00 से 6:00 तक होते हैं दर्शन। इससे पहले प्रथम पाली में 7:00 बजे से 11:00 बजे तक होते थे दर्शन।

शनिवार व रविवार को लॉक डाउन के दिन केवल स्थानीय लोग ही करते हैं राम लला का दर्शन।बाकी के 5 दिन होती है दर्शनार्थियों की भीड़।अपर जिला मजिस्ट्रेट कानून व्यवस्था ने दर्शन अवधि में किया बदलाव।।

 

पवन कुमार चौरसिया ब्यूरो चीफ अयोध्या।