उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट- पुलिस महानिरीक्षक चित्रकूटधाम परिक्षेत्र बांदा के. सत्यनारायण द्वारा पुलिस अधीक्षक चित्रकूट अंकित मित्तल की उपस्थिति में पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जनपद के राजपत्रित पुलिस अधिकारियों के साथ अपराध एवं कानून व्यवस्था के सम्बन्ध में समीक्षा गोष्ठी की गयी। इस गोष्ठी के दौरान महोदय द्वारा सभी राजपत्रित अधिकारियों के परिचय लिया गया। महोदय द्वारा निर्देशित किया गया कि जनपद के समस्त थानों में शिकायतकर्ता के साथ अच्छा व्यवहार किया जाये तथा उनकी शिकायत को विनम्रतापूर्वक सुना जाये एवं पूर्ण प्रयास किया जाये कि पीड़ित की शियायत का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण किया जाये जिससे पीडित पूर्ण रुप से संतुष्ट हो जाये। जनपद में टॉप-10, गैंग तथा सक्रिय अपराधियों की विरुद्ध प्रभारी कार्यवाही की जाये। अभियान चलाकर वांछित/वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी करना सुनिश्चित करें। लम्बित विवेचनाओं का निस्तारण कराया जाये।
इस गोष्ठी में अपर पुलिस अधीक्षक प्रकाश स्वरुप पाण्डेय, क्षेत्राधिकारी नगर रजनीश कुमार यादव, क्षेत्राधिकारी मऊ विजयेन्द्र द्विवेदी उपस्थित रहे।
*ब्यूरो रिपोर्ट* अश्विनी कुमार श्रीवास्तव
*जनपद* चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.