आदर्श विद्या मंदिर ढोलम रोड़ छीपाबडौद ने दशवी बोर्ड ने रचा इतिहास

राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबड़ौद उपखंड एवं तहसील मुख्यालय स्थित कस्बा क्षेत्र में संचालित विद्या भारती अखिल शिक्षा संस्थान द्वारा संचालित आदर्श विद्या मंदिर ढोलम रोड़ छीपाबडौद के प्रधानाचार्य हरिसिंह गोचर ने जानकारी देते हुए बताया कि दशवी बोर्ड में अभिषेक नागर ने 98.33 प्रतिशत, हर्ष गोयल 97.83 प्रतिशत अर्चना नागर 91.67 प्रतिशत राहुल नागर 90.50 प्रतिशत, पारस नागर 89.50 प्रतिशत, शुभम जांगिड 88.67 प्रतिशत अरविन्द नागर 87 प्रतिशत, लविक्षा जांगिड 85 प्रतिशत, रानू नागर 84,50 प्रतिशत, अजय नागर 84,00 प्रतिशत. गोलू नागर 81.83 प्रतिशत , रोहित नागर 81,83 प्रतिशत, सुनिल नागर, 81,17 प्रतिशत, हरजीत नागर 81 प्रतिशत संजना नागर 80.83 प्रतिशत, दशवी में कुल 38 भैया बहिन थे उसमें से 31 भैया बहिनों प्रथम श्रेणी, 07 भैया बहिन द्वितीय श्रेणी के साथ शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम रहा श्रेष्ठ परीक्षा परिणाम का श्रेय उन्होंने अपने माता पिता के साथ विद्यालय के आचार्य दीदी एवं विशेष रूप से प्रधानाचार्य हरिसिंह गोचर को श्रेय जाता है भैया हर्ष गोयल एवं अभिषेक नागर ने जानकारी देते हुए बताया कि नियमित प्रतिदिन दिनचर्या के साथ साथ 6 से 7 घंटे पढाई करते थे तथा हमारे प्रधानाचार्य हरिसिंह गोचर प्रतिदिन हमसे वार्ता करके हमे नित नयी प्रेरणा देते थे जितनी चिंता वह हमारी करते थे उसी के अनुसार हमारा श्रेष्ठ रहना ही था दोनों भैयाओ को सेठ रामचंद्र गुलाब बाई ट्रस्ट रांई वालो की तरफ से पांच पांच हज़ार रूपये देने की घोषणा की समिति के अध्यक्ष दामोदर सोनी, सचिव शिवलाल योगी, दीनदयाल गोयल, रामकिशन मालव ने विद्यालय पहुंचकर बधाई दी।

 

रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहिया बारां छीपाबड़ौद