7 ग्राम स्मैक के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार

राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबड़ौद छिपाबड़ोद पुलिस ने कार्यवाही करते हुए एक व्यक्ति को 7 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है जानकारी के अनुसार बताया गया है कि श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बारां श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय बारां श्रीमान पुलिस उपाधीक्षक महोदय ओमेंद्र सिंह शेखावत के निर्देशानुसार आज दिनांक को मन थानाअधिकारी महोदय रामस्वरूप मीणा के नेतृत्व में आशुराम कांस्टेबल 802 फरमान खान कांस्टेबल 640 मुकेश कांस्टेबल 1064 मनजीत सरकारी मैं सरकारी चालक विक्रम कांस्टेबल 232 के द्वारा केलखेड़ी पुलिया पुलिस थाना छीपाबड़ौद पर मुलजिम फूलचंद पुत्र रामलाल जाति तवर लोड़ा उम्र 40 साल निवासी महुआ को पुलिस थाना अकलेरा जिला झालावाड़ हाल मुकाम दुर्जनपुरा मजरा बादरी थाना घाटोली जिला झालावाड़ को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 7 ग्राम स्मैक जप्त कर प्रकरण संख्या 254%2020 धारा 8%21 एनडीपीएस एक्ट में दर्ज किया गया। छिपाबड़ोद पुलिस थाना अधिकारी रामस्वरूप मीणा ने जानकारी देते हुए बताया गया है कि मुलजिम फूलचंद पुत्र रामलाल जाति तवंर लोड़ा उम्र 40 साल निवासी महुआ को ताना अकलेरा झालावाड़ हाल दुर्जनपुरा मजरा बादरी थाना घाटोली जिला झालावाड़ को गिरफ्तार किया गया तथा आपराधिक रिकॉर्ड बताया गया है।मुलजिम का मुकदमा नंबर 1, 29%2014 धारा 364 क भारतीय दंड संहिता पुलिस थाना छिपाबड़ोद तथा मुकदमा नंबर दो 67 बटा 2017 धारा 8%21 एनडीपीएस एक्ट थाना छिपाबड़ोद पुलिस की बड़ी कार्रवाई करते हुए 7 ग्राम स्मैक समेत एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है थानाधिकारी रामस्वरूप मीणा ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक बांरा के निर्देशानुसार मादक पदार्थों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए केलखेड़ी पुलिया से 40 वर्षीय तस्कर फूलचंद पुत्र रामलाल निवासी महुआ खो थाना अकलेरा जिला झालावाड़ को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 7 ग्राम स्मैक बरामद की वहीं आरोपी के विरुद्ध एनटीपीसी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

 

रिपोर्टर कुलदीप सिंह  सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद