राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां किशनगंज किशनगंज में शनिवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय छीनोद में मैट्रिक्स फाउंडेशन बारां द्वारा स्थानीय विद्यालय के सहरिया छात्र छात्राओं को सर्दी से बचाव के लिए स्वेटर वितरित की गई, विद्यालय के कार्यवाहक प्रधानाचार्य नरेन्द्र कुमार राठौर ने बताया कि सर्दी के मौसम को देखते हुए कक्षा 1 से 8 तक के 32 सहरिया छात्र छात्राओं को मैट्रिक्स फाउंडेशन के भानू शर्मा और विकास शर्मा ने गर्म स्वेटर वितरित की। मैट्रिक्स फाउंडेशन के भानू प्रताप शर्मा ने कहा कि हमारा फाउंडेशन सामाजिक सरोकार के अन्तर्गत समाज के निर्धन और पिछड़े वर्ग के संबलन के लिए इस प्रकार के कार्य करता रहता है। कार्यक्रम के संचालनकर्ता वरिष्ठ अध्यापक दिनेश कुमार नागर ने विद्यालय के छात्र छात्राओं को मेहनत करके अच्छे अंकों से उत्तीर्ण होने के लिए प्रेरित किया जिससे भविष्य में भामाशाह इसी प्रकार छात्र छात्राओं का उत्साह वर्धन करते रहे। कार्यक्रम में विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक दिनेश कुमार नागर, कृष्ण चंद मीणा ने इस पूनीत कार्य के लिए फाउंडेशन के भानू शर्मा और विकास शर्मा का माला पहनाकर अभिनंदन किया और प्रधानाचार्य नरेन्द्र कुमार राठौर ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर बाबूलाल मीणा, रामरतन लोधा, बृजमोहन सुमन, देवकीनन्दन वैष्णव, मोहनलाल सुमन, चंद्रकांता मीणा, मीनाक्षी पारस आदि उपस्थित थे।
रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां किशनगंज
You must be logged in to post a comment.