*राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय उपशाखा के चुनाव सम्पन्न हुए किशनगंज में*

राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां किशनगंज 24 नवंबर राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय उपशाखा किशनगंज की वार्षिक कार्यकारिणी के चुनाव, चुनाव अधिकारी रामस्वरूप बैरवा व पर्यवेक्षक लाल बहादुर वर्मा की देखरेख में निर्विरोध रूप से संपन्न हुए। जिसमें सभाध्यक्ष पुरूषोत्तम गुप्ता, उप सभाध्यक्ष अकील पठान व मनीष सुमन, अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह मेहता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिल पारेता, उपाध्यक्ष खेमराज प्रजापति, मंत्री मनीष कुमार नागर, महिला मंत्री पिंकेश यादव, कोषाध्यक्ष रामरतन बैरवा, अध्यापक प्रतिनिधि गंगाराम माली, पंचायत समिति शिक्षक प्रतिनिधि महेशचंद्र भारद्वाज, प्रबोधक प्रतिनिधि बृजमोहन वर्मा, प्रधानाचार्य प्रतिनिधि रामकेश गुर्जर सर्वसम्मति से निर्वाचित हुए। प्रदेश महासमिति सदस्य के रूप में बृजगोविंद टेलर व शंभूदयाल वैष्णव चुने गए तथा जिला महासमिति सदस्यों में अब्दुल अलीम, रमेशचंद मेघवाल, बनवारीलाल मालव, कृष्णगोपाल गुर्जर, अनिल मालव, सत्यपाल सिंह, हेमंत कश्यप, पुष्पेंद्र गर्ग, मानसिंह गोचर मोहम्मद अयूब सहित 20 सदस्य चुने गए। नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को जिलामंत्री बृजगोविंद टेलर ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाते हुए कहा कि हम सब मिलकर संगठन में निष्ठा एवं अनुशासन रखते हुए शिक्षा, शिक्षक, छात्र और राष्ट्रहित में कार्य करने के लिए सदैव समर्पित भाव से तत्पर रहें। जिलामंत्री राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय )जिला बारा।

रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां किशनगंज