संदिग्ध परिस्थिति में सड़क के किनारे मिला अज्ञात युवती का शव

अभी तक नही हो सकी शव की पहचान

उत्तर प्रदेश ( दैनिक कर्मभूमि )डीह रायबरेली – परशदेपुर चौकी क्षेत्र के अंतर्गत हौदहा ताल के नजदीक सलोन – जायस मार्ग पर सड़क के किनारे एक अज्ञात युवती का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया । बताते चले कि जब सुबह सुबह लोग नित क्रिया के लिए निकले तो सड़क किनारे से बदबू आ रही थी तभी लोगो ने पास जाकर देखा तो झाड़ी में एक अज्ञात युवती का शव पड़ा था । तभी लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी तभी चौकी प्रभारी पवन प्रताप सिंह व डीह थाना अध्यक्ष जयप्रकाश यादव ने पहुँच कर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया । वहीं लोगो की माने तो किसी ने युवती की हत्या करके यहां फेंक दिया । इस संबंध में जब थाना अध्यक्ष से बात हुई तो उन्होंने बताया कि शव को पीयम के लिए भेजा है शव के पहचान में पुलिस जुटी है शव के पहचान के बाद अग्रिम कार्यवाही की जाएगी ।

रिपोर्ट :- सुरजीत राज रायबरेली