छीपाबडौद में फूटा कोरोना बम, एक ही परिवार के 7 कोरोना पोजेटिव मरीज आए

राजस्थान (दैनिक कर्म भूमि) बारां छीपाबडौद कस्बे में रविवार को 6 महिलाओं समेत 1 युवक की रिपोर्ट कोरोना पोजेटिव आते है कस्बे में हड़कंप मंच गया। छिपाबड़ोद तहसील क्षेत्र के कस्बा मुख्यालय स्थित बालाजी की डूंगरी रोड के समीप एक ही परिवार के 7 लोगों की कोरोना वायरस जैसी भयंकर वैश्विक महामारी बिमारी आने से कस्बा समेत आसपास के ग्रामीण इलाकों में हड़कंप मच गया वहीं दूसरी ओर रक्षाबंधन पर्व मुस्लिम एरिया को देखते हुए 1 दिन पहले निकली ईद को लेकर के लोगों में आसमान जैसे कहीं इस परिवार के साथ जनों की जो पॉजिटिव रिपोर्ट आई है यह कहीं इन सब से तो नहीं मिले यह एक दूसरे के संपर्क में तो नहीं आए इन सभी को देखते हुए छिपाबड़ोद का जो बम फूटा है इसको देखते हुए कस्बा सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों में भी बम के पटाखे फूटे छिपाबड़ोद में रक्षाबंधन पर्व को लेकर के लोगों के अंदर एक और डर का साया भी लग गया बाजार में देखा गया है और छिपाबड़ोद कस्बा क्षेत्र में नहीं हो रही सोशल डिस्टेंसिंग की पालना लोग उड़ाते दिखाई दे रहे हैं सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां छिपाबड़ोद तहसील क्षेत्र के भीड़ वाले इलाकों में बिना मास्क लगाए घूम रहे हैं तो कई पेट्रोल पंप पर भी देखने को मिला है कि बिना मास्क लगाए घूम रहे हैं लोग और पेट्रोल पंप कर्मचारी भी इसको लेकर के अंजान बने हुए कोविड-19 को देखते हुए पूर्व में भी छिपाबड़ोद के गोविंद इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के गोविंद अटल पुरी ने लगभग 5000 मास्क बांटकर लोगों को समझाया गया है कि बिना मास्क के घरों से बाहर नहीं निकले वह बिना किसी काम के बाहर घूमने हाट बाजार में भी आज बिना मास्क लगाए बेधड़क लोगों को घूमते हुए देखा गया है जबकि पुलिस ने भी अपना कार्य बखूबी से निभाते हुए सैकड़ों लोगों से समझा इसके साथ साथ चालान भी काटे कस्बे के बालाजी की डूंगरी रास्ते पर स्तिथ नाये मोहल्ले में एक ही परिवार के 7 सदस्य की रिपोर्ट आई कोरोना पोजेटिव बताए जा रहे है,की सभी संक्रमित शुक्रवार को आए पोजेटिव मरीज के परिवार वाले बताए जा रहे हैं।
चिकित्सा विभाग ने की 7 कोरोना पोजेटिव आने की पुष्टि।
वर्तमान में कस्बे में कुल 10 कोरोना पोजेटिव एक्टिव केस हो गए हैं। सूचना मिलते ही कस्बे में मची खलबली जैसे ही लोगो को एक साथ 7 कोरोना पोजेटिव निकलने की खबर लगी वैसे ही कस्बे के बाजारों में सन्नाटा पसर गया।कस्बे में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को लेकर प्रशासन और चिकित्सा विभाग हरकत में आया।

 

रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबडौद