एनएसएस,कार्यक्रम प्रभारी नें,पेड़ों को रक्षा सूत्र बांधा,आम जन ओर सेवार्थीयों से की पेड़ों को बचानें की अपील।

राजस्थान (दैनिक कर्म भूमि) छीपाबडौद: तहसील क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय हरनावदाशाहजी के एनएसएस कार्यक्रम प्रभारी,अधिकारी शंकर लाल नागर नें पेड़-पौधों को रक्षाबंधन की पूर्व संध्या रविवार को रक्षा सूत्र बांध कर एनएसएस सेवार्थीयों से अपने घर,मोहल्ले, ग्राम,बस्ती,खेत,खलियान,मेड, रोड़ के किनारें स्थित पेड़ों को आम लोगों द्वारा काटे-जानें से बचानें की अपील की गयीं।व्याख्याता लखन लाल माली के अनुसार कार्यक्रम प्रभारी शंकर लाल नागर नें उदबोधन देते हुये बताया कि प्रदेश,देश सहित समस्त संसार में मनुष्य नें अपने आर्थिक लाभ और स्वार्थ की रणनीति के तहत जंगल साफ कर दिये है किसी ने खेती के लिए तो किसी ने ईंधन ओर उधोग खदान इंडस्ट्री,आवास, रोजगार बनानें आदि के लिए जंगलों से पेड़ो को काटकर नष्ट कर हटा दिया है इससें धरती से मनुष्य को निरोगी रखनें वाले औषधीय पेड़- पौधे भी नष्ट हो गए ओर अब प्रदूषण के प्रभाव से लोगों को श्वसन समन्धित बीमारियां होनें लग गयी हैं। जंगल साफ होनें से उसमें रहने वाले जीव-जंतुओं के आवास पर भी संकट के बादल मंडरा गये है।सृष्टि चक्र पर पारिस्थितिकी असंतुलन पैदा होकर वायु मंडलीय वातावरण प्रभावित हो गया इसके प्रदूषित होनें से आने वाले दिनों में ऑक्सीजन की कमी होकर संक्रामक बीमारियों के फैलने की संभावनाएं बन रही है।शाकाहारी मनुष्य मांसाहारी बन जीवों के जीवन को नष्ट कर रहा है वर्तमान में संसार भर में चमगादड़ से फैला कोरोना-19 का वायरस महामारी बन मनुष्य का अस्तित्व मिटाने को आतुर है।कार्यक्रम अधिकारी नागर नें रविवार को प्रसिद्ध धार्मिक स्थल श्री हनुमान सिद्ध साधना आश्रम,अमीरपुर खेड़ी के द्वादश ज्योतिर्लिंगों का दर्शन कर पेडों को रक्षा सूत्र बांध निकटवर्ती सादली की पहाड़ी की कराई में सड़क किनारें बड़,पीपल,नीम का पौधा लगा उनके रक्षा सूत्र भी बांधे गये।

नागर नें भीड़ से बचनें ओर बाज़ार में खरीदारी के लिए जानें पर कोरोना महामारी से बचनें के लिए आम जन को कोरोना बचाव हेतु राजकीय गाइडलाइन का पालन करनें के लिए कहा गया और रक्षाबंधन का त्यौहार भी पेड़ों को रक्षासूत्र बांध उनकी रक्षा के वचन के साथ मनानें की अपील की गयीं।

 

रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद