आदर्श विद्या मंदिर के छात्र ने प्राप्त की दुसरी राज्य मेरिट

राजस्थान (दैनिक कर्म भूमि) बारां छीपाबड़ौद कस्बे में संचालित आदर्श विद्या मंदिर के भैया अभिषेक नागर ने दूसरी राज्य मेरिट, तथा हर्ष गोयल ने चोथी राज्य मेरिट प्राप्त करने पर होगा सम्मान विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान द्वारा संचालित आदर्श विद्या मंदिर ढोलम रोड़ छीपाबडौद के परीक्षा प्रभारी शानूप्रकाश चक्रधारी ने जानकारी देते हुए बताया कि अभी हाल ही में दसवीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी हुआ था जिसमें आदर्श विद्या मंदिर ढोलम रोड़ के भैया अभिषेक नागर ने 98.33 प्रतिशत अंक प्राप्त कर राजस्थान में दूसरी मेरिट तथा भैया हर्ष गोयल ने 97.83 प्रतिशत अंक प्राप्त कर राजस्थान में चोथी मेरिट प्राप्त कर अपने माता पिता के साथ विद्यालय, छीपाबडौद तहसील, एवं बारां जिले का नाम राजस्थान मे रोशन किया तथा सम्पूर्ण बारां जिले का गौरव बढाया इस उपलब्धि पर विद्या भारती राजस्थान क्षेत्र के द्वारा दोनों भैयाओ एवं प्रधानाचार्य हरिसिंह गोचर का ऑनलाइन राज्य स्तरीय सम्मान से मंगलवार को दोपहर 3.00 बजे सम्मानित किया जावेगा प्रधानाचार्य गोचर का यह लगातार 12 वर्षों से दसवीं बोर्ड का शत प्रतिशत परिणाम के साथ उत्कृष्ट परिणाम देते आए हैं इस वर्ष आदर्श विद्या मंदिर ढोलम रोड़ छीपाबडौद में 38 भैया बहिन थे उनमें से 31 प्रथम श्रेणी, 07 द्वितीय श्रेणी उत्तीर्ण के साथ शत प्रतिशत परिणाम रहा 90 प्रतिशत से अधिक अंक चार भैया बहिनों ने, 80 प्रतिशत से अधिक अंक 15 भैया बहिनों ने प्राप्त कर छीपाबडौद की धरती पर इतिहास रच दिया।

 

रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद