*सविंधान दिवस पर प्रश्नोतरी प्रतियोगिता आयोजित की गई*

राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबड़ौद तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत एवं पुलिस थाना क्षेत्र के राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय सारथल में सविधान दिवस पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित करके मनाया गया!

विधालय के शिक्षक नन्दलाल केसरी ने बताया कि सविंधान दिसव पर प्रतियोगिता से पूर्व विचार गोष्ठी आयोजित की गई! जिसका शुभारम्भ प्रधानाध्यापक दुर्गालाल सुमन द्वारा सविधान निर्माता डॉ.अम्बेडकर की तस्वीर पर माल्यार्पण करके किया गया!
इसके बाद सविधान पर प्रश्नोतरी प्रतियोगिता का आयोजन किया किया जिसमें 28 बालिकाओ ने भाग लिया!प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर ज्योति वर्मा,किरन रेगर,रवीना लोधा रही! द्वितीय स्थान चरित्रा लोधा,सोनी लोधा का रहा! वही तृतीय स्थान अंजना वैष्णव अंकिता लोधा ने प्राप्त किया!सभी बालिकाओ को पेन देकर सम्मान किया गया!गोष्टि में सविंधान की प्रस्तावना सहित अनेक बिंदुओं पर विस्तार से जानकारी वरिष्ठ अध्यापक शुभकरण सिंह, देवकरण नागर,राधेश्याम मीना, मदनलाल वर्मा,चन्द्रेश शर्मा,कमलेश कुशवाह द्वारा दी गई!

रिपोर्ट कुलदीप सिंह सिरोहिया राजस्थान