*आदिवासी मीणा महासभा द्वारा फलिया गांव में मृत्युभोज कराया बंद*

राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) छीपाबड़ौद तहसील के फलिया गांव में स्वर्गीय शांति बाई मीणा के तीये की रस्म पर राजस्थान आदिवासी मीणा महासभा एवं मीणा कर्मचारी अधिकारी संगठन द्वारा मृतका के परिजनों को मृत्युभोज नहीं करने एवं पहरावणी नहीं ओढ़ने के लिए समझाया गया। जिस पर मृतका के पति जगन्नाथ मीणा एवं पुत्र रूपराम मीणा, रामसिंह मीणा ने सहमति दी। जिसका उपस्थित समाज के लोगों ने हाथ उठाकर समर्थन किया।इस अवसर पर मीणा महासभा एवं कर्मचारी संगठन के सदस्यों ने पर्यावरण की सुरक्षा के लिए बड़ के पौधे लगाए। जिसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी मृतका के परिजनों ने ली। साथ ही परिवार के सदस्यों ने बारहवें की रस्म पर पहरावणी नहीं ओढ़ने की घोषणा की। जिसकी आदिवासी मीणा महासभा एवं मीणा कर्मचारी अधिकारी संगठन द्वारा प्रशंसा की गई । इस अवसर पर राजस्थान आदिवासी मीणा महासभा के ब्लॉक अध्यक्ष गिर्राज मीणा आखाखेड़ी,मीणा कर्मचारी अधिकारी संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष भीमराज मीणा ओम प्रकाश मीणा कृषि पर्यवेक्षक बंजारी, भगवान सिंह मीणा अध्यापक फलिया, राधेश्याम मीणा अध्यापक बिन्दाराड़ा, ब्रजराज मीणा बोरखेड़ी,सत्तू मीणा खेड़ी, जगदीश मीणा पूर्व सरपंच गुन्दलाई, तोलाराम मीणा पिपलिया किशनगोपाल मीणा देवपुरिया, रामस्वरूप मीणा खोहरा, लालचंद मीणा सारंगखेड़ा, नवलसिंह मीणा सारंगखेड़ा, कमल मीणा पिपलिया राजेंद्र मीणा देवपुरिया, राजेंद्र मीणा पिपलिया, मोहन लाल मीणा देवपुरिया, बाबूलाल मीणा देवपुरिया, गोवर्धनलाल मीणा बरलां, कन्हैया लाल मीणा बावड़ीखेड़ा, जानकी लाल मीणा गुंदलाई, रामकल्याण मीणा तूमड़ा एवं समाज के सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद