राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) एनएसएस के स्वयं सेवकों द्वारा मोबाईल के हानि-लाभ पर डिबेट आयोजित की गयीं।
स्कूल स्थित विधिक साक्षरता क्लब तथा एनएसएस इको क्लब के छात्र-छात्राओं नें भाषण,निबन्ध,पोस्टर प्रतियोगिताओं में लिया भाग।
विद्यालय परिवार सहित 600 से अधिक छात्र-छात्राओ नें कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
बारां छीपाबड़ौद:26 नंवबर,2019,मंगलवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में निदेशक, माध्यमिक शिक्षा राजस्थान बीकानेर,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,जिला कलेक्टर महोदय,मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी बारां एवं मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी छीपाबड़ौद के प्रसारित आदेश एवं निर्देशानुसार स्थानीय विद्यालय में मोहन लाल नागर की अध्यक्षता ओर व्याख्याता ललित कुमार शर्मा कमल किशोर माहेश्वरी के मुख्यातिथ्य में संविधान दिवस की 70 वीं वर्ष गांठ की स्मृति में 26 नवंबर को प्रातः10 बजे से 11 बजे तक मौलिक कर्तव्य के प्रति छात्रों को जागरूक करनें के लिए जागरूकता कार्यक्रम एवं मौलिक कर्तव्यों की पालनार्थ शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया।कार्यक्रम प्रभारी व्याख्याता शंकर लाल नागर के अनुसार इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम का संचालन लखन लाल माली ने किया,सभी छात्र-छात्राओं को संविधान की शपथ दिलाई गयीं, एनएसए(राष्ट्रीय सेवा योजना) के छात्र-छात्राओं नें मोबाईल के हानि-लाभ पर डिबेट का आयोजन किया तथा विद्यालय के कक्षा 6 से 12 वीं के बालकों के बीच संविधान पर प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम आयोजित किया व्याख्याता लखन लाल माली आत्मा राम रैगर ने भाषण ओर वार्ता के माध्यम से जानकारियां दी गयीं बालकों के बीच निबन्ध लेखन का भी आयोजन कराया गया।कार्यक्रम में व्याख्याता आत्माराम रैगर,रामेश्वर शर्मा शंकर लाल नागर,रमेश चंद गौत्तम,नवल किशोर मीणा, प्रमोद कोसरवाल, चन्द्रसिंह कुशवाह भंवर लाल नागर,हरिबल्लभ दोलिया सहित इंटर्नशिप कर रही शिक्षिकाओं नें भी कार्यक्रम में भाग लिया।कार्यक्रम में भाग लेनें वाले बालक-बालकों को आगामी दिवसों में पुरुष्कृत करनें का निर्णय लिया गया।समापन पर अध्यक्ष नागर मुख्य अतिथि ललित कुमार शर्मा नें सबका आभार जताया।
रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद
You must be logged in to post a comment.