*नेहरू युवा केंद्र के द्वारा संविधान दिवस मनाया गया*

राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबड़ौद तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत सारथल मैं नेहरू युवा केन्द्र बारां के तत्वावधान में राजीव गांधी यूथ क्लब सारथल द्वारा मंगलवार को उच्च माध्यमिक विधालय सारथल मैं सँविधान दिवस का आयोजन किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य भँवर सिंह पंवार तथा अध्यक्षता लक्ष्मण सिंह तंवर द्वारा की गई कार्यक्रम प्रभारी एनवाईवी अदिति तंवर व टीकम नागर ने बताया कि संविधान का फाइनल ड्राफ्ट तैयार करने में 2 साल 11 महीने और 17 दिन लगे. पूरे देश में 26 नवंबर को संविधान दिवस के तौर पर मनाया जाता है

संविधान सभा के सदस्य भारत के राज्यों की सभाओं के निर्वाचित सदस्यों के द्वारा चुने गए थे जवाहरलाल नेहर, डॉ. भीमराव अंबेडकर, डॉ. राजेन्द्र प्रसाद, सरदार वल्लभ भाई पटेल, मौलाना अबुल कलाम आजाद आदि इस सभा के प्रमुख सदस्य थे. हमारा संविधान विश्‍व का सबसे लंबा लिखित संविधान है
इस अवसर पर अध्यापक राधेश्याम लववंशी, भीमराज सुमन, पवन कुमार, दिनेश सहित आदि मौजूद थे

रिपोर्ट कुलदीप सिंह सिरोहिया राजस्थान