कोई संस्था तब अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन तब तक नहीं कर सकती जब तक उसे अपने छोटे से छोटे से कर्मचारी का उचित सहयोग न प्राप्त हो।

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) अयोध्या। इसी कड़ी में वैश्विक महामारी के इस दौर में उर्मिला सुमन-द फाउंडेशन की ओर से राजकीय मेडिकल कॉलेज, अम्बेडकर नगर में सेवा दे रहे चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के लिए हाइजेनिक मास्क बैंक जनपद के यूथ आइकॉन प्रवीण गुप्ता के माध्यम से मेडिकल कॉलेज के चीफ प्रॉक्टर डॉ0 प्रमोद यादव जी को उपलब्ध कराया गया। इस मौके पर डॉ0 सुमिता, डॉ0 देवेंद्र व वरिष्ठ लिपिक शिवराम वर्मा, झिन्नू सोनी आदि उपस्थित रहे।
बताते चलें कि फाउंडेशन परिवार पूरे कोरोना काल में अब तक हज़ारों परिवारों को राशन, मास्क, सैनिटाइजर सहित दिव्यांग व जरूरतमंदों को छाता आदि निःशुल्क प्रदानकर एक मिसाल कायम किया है।

पवन कुमार चौरसिया ब्यूरो अयोध्या मंडल ।