सीतामढ़ी: महर्षि वाल्मीकि गंगा घाट पर गणेश चौथ के पावन अवसर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) सीतामढ़ी: महर्षि वाल्मीकि गंगा घाट पर गणेश चौथ के पावन अवसर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। महर्षि वाल्मीकि गंगा घाट पर माताओं ने गंगा स्नान कर महर्षि वाल्मीकि तपोस्थली व लव कुश कुमारों की जन्म स्थली व मां जानकी के दरबार में जाकर माताओं ने पूजा अर्चना व अपने बच्चों की लंबी उम्र की प्रार्थना की। इस दिन महिलाएं अपने बच्चों के लिए गणेश चौथ का व्रत रखकर सीतामढ़ी महर्षि वाल्मीकि गंगा घाट पर पहुंच कर पतित पावनी मां गंगा की अविरल धारा में सुबह व शाम गंगा स्नान व दर्शन पूजन माताएं करती हैं। वही धवासा नाथ आश्रम में भी माताओं ने पहुंचकर सामाजिक दूरी को बनाकर पूजा अर्चना की। और वही अमरदास बाबा जी का कहना है कि यहां पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है।

ब्यूरो चीफ विजय तिवारी सीतामढ़ी भदोही