रिश्वत लेते हुए पकड़े गए विद्युत विभाग जेई।

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) अम्बेडकरनगर। सरकार की मंशा फेल ऐसे हो रहा जेई बिद्युत के सामने भीटी लाइनमैन का रिश्वत लेने का खेल वाइरल वीडियो से विभाग में मचा हड़कंप प्रकरण की शिकायत मुख्यमंत्री से
जांच अधिशाषी अभियंता के हवाले

भीटी बाजार में स्टूडियो संचालक दुकानदार से सब स्टेशन के लाइनमैन की रिश्वत लेते वाइरल हो रही वीडियो ने महकमे की नींद उड़ा दी हैं। प्रकरण की शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर होने से मामले को दबाने सुलह समझौता कराने को गुरुवार को दिनभर भीटी बाजार सियासी लंमरदारो का अखाड़ा बनी रही और विभाग में अफरातफरी का माहौल बना रहा। प्रकरण की बावत पूछने पर एसडीओ उमेश चन्द ने बताया उन्हें ऐसे किसी प्रकरण की न तो कोई जानकारी है और न ही इस सम्बंध में कोई शिकायत ही मिली हैं।बताया गया कि हैदरगंज थाना क्षेत्र के सीहीपुर बंजरवा निवासीं कुन्दन यादव
भीटी बाजार में राजाराम निषाद नामक व्यक्ति से किराये का मकान लेकर स्टूडियो की दुकान चलाता है। स्टूडियो संचालक का कहना है सब स्टेशन पर तैनात लाइनमैन
अरुण कुमार पाण्डेय पिछले महीने मेरी दुकान पर आकर अलग अलग किस्तो में नौ हजार रुपया दुकान का कनेक्शन कामर्शियल कराने को ले जा चुका था। दिनांक चार अगस्त को उक्त लाइनमैन जेई राम जनम गौतम को लेकर मेरी दुकान पर पुनः आ धमके और दस हजार रुपये की मांग करने लगे। लेकिन पैसा पास न होने की स्थित में मकान मालिक से दो हजार रुपये लेकर लाइनमैन को जेई के सामने दे दिया। दुकानदार का कहना है कि मैंने पूर्व दीये पैसे की रसीद लाइनमैन से मांगी तो उन्होंने कहा कि कामर्शियल कनेक्शन कराने की कोई आवश्यकता नही है मैं सब देख लूंगा। दुकान बेधड़क चलाओ।ऐसे बहुत से कनेक्शन मैं क्षेत्र में चलवा रहा हूं मुझ पर पूरा भरोसा रक्खो। जेई राम जनम का कहना है कि मेरे सामने स्टूडियो की दुकान में कनेक्शनधारी राम जनम निषाद ने लाइनमैन को पैसा दिया था वह दो हजार थी या पन्द्रह सौ ऐसा कुछ था मुझे याद नही है। लाइनमैन व दुकानदार के बीच पूर्व लेन देन की बात से जेई ने अनभिज्ञता जताई है । अगर जेई की बात पर यकीन किया जाय की दुकानदार की बात झूठी है तो मामले को दबाने के लिए दुकानदार के परिजनों तथा जानने पहचानने वाले लोगो से दुकानदार के मोबाइल फोन पर
जेई लाइनमैन क्यो मामले में सुलह समझौता कराने को सिफारिश करा रहे थे। दुकानदार का कहना है अगर मेरी बात झूठी है तो मेरा लाइनमैन व जेई का नार्को टेस्ट करा लिया जाय। पीड़ित दुकानदार ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर पूरे मामले की ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई हैं। प्रकरण की जांच अधिशाषी अभियंता को मिली है। इधर सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि दबाव बनाकर कनेक्शनधारी से पैसे लेने का शपथ पत्र ले लिया गया है लेकिन पता चला हैं कि उपभोक्ता ने कानूनी दांव पेंच से बचने को अपना विद्युत कनेक्शन भी कटवा दिया है।

 

पवन कुमार चौरसिया ब्यूरो अयोध्या मंडल ।