भदोही: ज्ञानपुर पुलिस लाइन में हुई मीटिंग के दौरान एसपी ने फरियादियों के मामलों को प्राथमिकता से निस्तारित करने के लिए दिए सख्त निर्देश।

उत्तर प्रदेश ( दैनिक कर्मभूमि ) भदोही: ज्ञानपुर पुलिस लाइन में मीटिंग के दौरान पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह ने फरियादियों के मामलों को प्राथमिकता से निस्तारित करें। भदोही एसपी ने मातहतों को दिया सख्त निर्देश। भदोही जनपद की पुलिस लाइन सभागार में पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह ने प्राइम मीटिंग आहूत की बैठक के साथ उपस्थित मातहतों को सख्त निर्देश दिया कि हर हाल में अपराधियों का शिकंजा कसा जाए। और कहा कि जनता से समन्वय स्थापित करें। जिससे समाज में फैल रहे बुराई को रोका जा सके। एसपी ने कहा कि थाने पर महिला अपराध से संबंधित जो भी प्रार्थना पत्र आते हैं। उन पर तुरंत मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही हो। और महिला अपराधों में लापरवाही दिखाने वाले थानेदारों पर कार्यवाही होगी। इसके अलावा फरियादियों के जो प्रार्थना पत्र आते हैं। उनको गंभीरता के साथ जल्द से जल्द निपटाए जाने के आदेश दिए।

और मीटिंग में एसपी ने उन मुकदमों की बारीकी से समीक्षा की जो पिछले महीने दर्ज किए गए। और एसपी ने कहा कि मुकदमों का निस्तारण जल्द से जल्द किया जाए जिसमें अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई। उन अपराधियों की गिरफ्तारी कर जेल भेजा जाए। एसपी ने कहा कि पुलिस अपनी गस्त को भी मजबूत बनाए रखें ताकि चोरी और लूट जैसे वारदात न हो। और थाने पर जो भी फरियादी आते हैं उनके प्रार्थना पत्रों में रुचि लेकर निस्तारण किया जाए ताकि फरियादियों को जिला मुख्यालय पर ना आना पढ़ें।

ब्यूरो चीफ विजय तिवारी सीतामढ़ी भदोही