कार चालक ने छीना मां का साया गांव में पसरा सन्नाटा

राजस्थान (दैनिक कर्म भूमि) बारां छीपाबड़ौद उपखंड एवं तहसील मुख्यालय स्थित कस्बा क्षेत्र के नजदीक ग्राम गोविंदपुरा के पास हुए कर बाईक कि जोरदार भिड़ंत में कार चालक ने छीना माँ का साया घर में छाया मातम माँ की मौत पिता गम्भीर घायल छीपाबड़ौद के पास भिड़ंत हो गई।सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची छीपाबडौद पुलिस ग्रामीणों ने 108 से बाइक सवार दो युवक महिला को घायल अवस्था में छबड़ा चिकित्सालय पहुंचाया गया था। प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर युवक को जिला अस्पताल बारां रैफर कर दिया गया। जिसमें रास्ते मे महिला पुष्पा कुशवाहा की मौत हो गई । ओर पति जगदीश कुशवाह गम्भीर घायल हो गया जो कि कोटा अस्पताल में भर्ती है वही महिला का देवर प्रमोद भी कोटा अस्पताल में भर्ती है मृतक के है पांच बच्चे जिसमे 3 बालिका व 2 बालक जिनको सम्भालने वाला अब कोई नहीं बचा और माँ का साया कार चालक की लाफ़रवाही के कारण छीन लिया गया।

गौरतलब हो कि कार चालक व अन्य सवार टक्कर मार कर मौके से फरार हो गए ।
घटना की सूचना मिलते ही उतावली गाँव मे मातम छा गया व घर में चीख पुकार मच गई ।
पुलिस के अनुसार दोपहर करीब दो बजे तेज रफ्तार कार क्रमांक आर जे 28 सीए 7761 छीपाबड़ौद से छबड़ा की ओर जा रही थी। जिसने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी ओर तीनो गम्भीर घायल हो गए थे। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जाँच शुरू की व कार को कब्जे में लिया ।
पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 

रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद