अवैध धारदार तलवार सहित एक व्यक्ति गिरफ्तार

राजस्थान (दैनिक कर्म भूमि) बारा छिपाबड़ोद उपखंड एवं तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत राय के रामा गांव निवासी एक युवक को अवैध धारदार हथियार के साथ छिपाबड़ोद पुलिस ने महत्वपूर्ण कार्यवाही करते हुए किया गिरफ्तार नवल किशोर पुत्र लाल चंद जाति धाकड़ उम्र 39 साल निवासी रावा थाना छिपा बडौद बारा को अवैध धारदार तलवार सहित गिरफ्तार कर धारा 4/25 आर्मस ऐक्ट मे प्रकरण दर्ज कर तफ्तीश शुरु की।
नाम मुलजिम नवल किशोर पुत्र लाल चंद जाति धाकड़ उम्र 39 साल निवासी रावा थाना छिपाबडौद बारा टीम थाना 1 श्री रफीक सहायक उपनिरीक्षक 2 श्री आशूराम कानि 3 श्री सुभाष कानि

 

रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारा छिपाबड़ोद