उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट-आयुक्त चित्रकूट धाम मंडल बांदा गौरव दयाल, जिलाधिकारी चित्रकूट शेषमणि पांडेय, संयुक्त विकास आयुक्त चित्रकूट धाम मंडल बांदा रमेश चंद्र पांडेय तथा मुख्य विकास अधिकारी अमित आसेरी ने आज विकासखंड कर्वी कार्यालय का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान आयुक्त चित्रकूट धाम मंडल बांदा ने खंड विकास अधिकारी करबी सुनील सिंह को निर्देश दिए की अलमारियों की डेंटिंग पेंटिंग कराकर अच्छी तरह से रखरखाव कराया जाए तथा जो छत पर सीलन आ रही है उसे भी ठीक करा लिया जाए विद्युत व्यवस्था ठीक नहीं है इसे भी सही ढंग से कराएं। उन्होंने सभी कर्मचारीयों व अधिकारियों को निर्देश दिए कि मास्क अवश्य लगाएं तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। इसके बाद उन्होंने मनरेगा के कार्य और राज्य वित्त चौदहवां वित्त के कार्य जो विकासखंड द्वारा कराए गए थे उनकी पत्रावलियों का भी निरीक्षण किया।
इसके अलावा सर्विस बुक, जीपीएस पासबुक के रखरखाव को भी देखा जिसमें कुछ कमियां पाए जाने पर अपडेट करने के निर्देश खंड विकास अधिकारी तथा संबंधित लिपिक को दिए।उन्होंने खंड विकास अधिकारी से यह भी कहा कि विकासखंड की कॉलोनी में जो अन्य विभागों के कर्मचारी निवास कर रहे हैं उनको तत्काल खाली कराकर विकास विभाग के कर्मचारियों को आवंटित किया जाए।
निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी कर्वी राम प्रकाश, जिला विकास अधिकारी आरके त्रिपाठी, उपायुक्त मनरेगा दयाराम यादव, तहसीलदार कर्वी दिलीप कुमार सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट अश्विनी कुमार श्रीवास्तव चित्रकूट
You must be logged in to post a comment.