जिलाधिकारी की अध्यक्षता में विकास कार्यों, आईजीआरएस एवं कोविड-19 के रोकथाम से संबंधित बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई संपन्न

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) चित्रकूट- जिलाधिकारी शेषमणि पांडेय ने कहा कि मेरे द्वारा तीन दिन के अंदर सभी गौशालाओं पर अन्ना गोवंश के रखने के निर्देश दिए गए थे लेकिन प्रगति नहीं हो रही है उन्होंने खंड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए कि कोई भी गोवंश मुझे सड़क पर घूमते नहीं मिलना चाहिए जिन गांव पर जमीन की समस्या है उनमें उप जिलाधिकारियों से संपर्क कर निस्तारण कराएं मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी से कहा कि जिन नोडल अधिकारियों ने गौशाला निरीक्षण की रिपोर्ट नहीं दी है उनका वेतन रोका जाए तथा जिन अधिकारियों ने रिपोर्ट दी है उसमें गौशालाओं की क्या स्थिति है अवगत कराएं और सभी नोडल अधिकारी तीन दिन के अंदर गौशालाओं का निरीक्षण करके मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को रिपोर्ट दें। कहा कि विकासखंड कर्वी, मऊ व पहाड़ी से अन्ना गोवंशो की समस्याएं अधिक प्राप्त हो रही हैं सभी खंड विकास अधिकारियों को जिला विकास अधिकारी नोटिस दें। मुझे किसी भी दशा में अन्ना गोवंश घूमते नहीं मिलना चाहिए सभी गोबंशो को शत-प्रतिशत गौशालाओं पर रखा जाए उन्होंने ब्लॉक नोडल अधिकारियों से भी कहा कि विकास खंडों पर समीक्षा करें मुझे प्रत्येक दशा में सभी गौशालाओं पर आधारभूत सुविधाएं मिलनी चाहिए नहीं तो मैं संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करूंगा। मुख्य विकास अधिकारी अमित आसेरी ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो अन्ना गोवंश सड़कों पर घूम रहे हैं उनकी सूचना अवर अभियंताओं के माध्यम से संबंधित खंड विकास अधिकारियों को दें ताकि उन्हें गौशालाओं पर संरक्षित कराया जा सके।उन्होंने कहा कि मनरेगा के कार्य सभी जगह होना चाहिए जो मास्टर रोल लंबित है उन पर तत्काल कार्य शुरू करा दें उन्होंने डीसी मनरेगा को निर्देश दिए कि मनरेगा के कार्यों पर समीक्षा कर प्रगति बढ़ाएं एक सप्ताह के अंदर लंबित भुगतान करा दिया जाए।मनरेगा कन्वर्जेंस के विभाग भी अपने कार्यों पर प्रगति लाएं प्रभागीय वनाधिकारी से कहा कि जो कार्यों के प्रस्ताव हैं उन्हें एक सप्ताह के अंदर स्वीकृत कराकर कार्य शुरू कराएं। बैठक में सहायक अभियंता लघु डाल नहर तथा भूमि संरक्षण अधिकारी चित्रकूट के अनुपस्थित रहने पर इनसे जवाब तलब करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने पंचायत भवन और सामुदायिक शौचालय निर्माण पर जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिए कि जिन गांव पर जमीन की समस्या है उसमें उप जिलाधिकारियों से संपर्क करके निस्तारण कराएं और निर्माण कार्यों पर प्रगति लाएं उन्होंने कहा कि स्वच्छ शौचालय निर्माण की फोटो अपलोडिंग का कार्य बहुत कम हुआ है इसे बढ़ाया जाए संबंधित खंड विकास अधिकारी सुनिश्चित करें।जिलाधिकारी ने कहा कि आई जी आर एस की की समस्याओं के निस्तारण पर जनपद में पुलिस विभाग प्रथम स्थान प्रदेश में प्राप्त किया है मैं उन्हें बधाई देता हूं अपर जिलाधिकारी से कहा कि किन विभागों कि वजह से जनपद की रैंकिंग पर कमी आ रही है उनकी समीक्षा कर अवगत कराएं ताकि संबंधित विभाग के अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही की जा सके तथा जिन विभागों के मामले डिफाल्टर है उनको कारण बताओ नोटिस जारी कराएं कहा कि लगातार शासन से इसकी समीक्षा की जा रही है जो भी मामले निस्तारण कराएं उसमें शासन की मंशा के अनुरूप गुणवत्ता युक्त कराया जाए सभी लंबित मामलों का निस्तारण तीन दिन के अंदर कराएं।उन्होंने हवाई पट्टी के विस्तारीकरण के कार्य पर एयरपोर्ट अथॉरिटी एवं राइट्स संस्था के अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्यों पर प्रगति बढ़ाएं जिन कार्यों की जो समय सीमा निर्धारित की गई है उसी के अनुसार पूरा कराया जाए। बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे निर्माण पर कहा कि इसमें प्रगति बढ़ाई जाए तथा औद्योगिक पार्क की व्यवस्था कराया जाए। किसान सम्मान निधि पर उपनिदेशक कृषि को निर्देश दिए कि जिन किसानों को अभी तक इस योजना का लाभ नहीं मिला है उसमें देखें कि किन कारणों से नहीं मिल पा रहा है जिन अधिकारियों के पास सत्यापन का डाटा फीडिंग का कार्य शेष है वह समय सीमा के अंदर पूर्ण कर लें उन्होंने कहा कि यह गरीब किसानों का पैसा है इसमें कोई भी लापरवाही न की जाए नहीं तो क्षम्य नहीं होगी।कहा कि प्रधानमंत्री आवास के निर्माण कार्यों पर तेजी से कार्य करा कर पूर्ण कराएं परियोजना निदेशक को निर्देश दिए कि निरीक्षण कर देखें कि किस स्तर पर लापरवाही हो रही है तो संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही कराएं।कन्या सुमंगला योजना में विकासखंड कर्वी व रामनगर में जो आवेदन पत्र लंबित हैं उनको तत्काल निस्तारित कराएं कहा कि जो पेंशन योजनाओं के भी आवेदन पत्र तहसील व ब्लाक स्तर पर लंबित हैं उन्हें भी तत्काल निस्तारण करा कर संबंधित विभागों को भेजा जाए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विनोद कुमार से कहा कि सर्विलेंस टीम को सक्रिय करके रैपिट एंटीजेन जांच को बढ़ाएं सभी अधिकारियों से कहा कि आप लोग रैपिट एंटीजेन की जांच अनिवार्य रूप से करा ले कहा कि जो अधिकारी व कर्मचारी अवकाश से लौट कर के आए तो वह अपना सैंपलिंग अवश्य कराएं।अपर जिलाधिकारी से कहा कि एकीकृत कोविड कमांड एंड सेंट्रल कंट्रोल रूम में मरीजों से प्रतिदिन फीडबैक अवश्य लें मुख्य चिकित्सा अधिकारी से कहा कि मरीजों के लिए भोजन आदि की व्यवस्थाएं प्रॉपर तरीके से रहें कांट्रैक्ट ट्रेसिंग व लॉजिस्टिक की भी प्रगति बढ़ाई जाए।उप जिलाधिकारियों व अधिशासी अधिकारियों से कहा कि हॉटस्पॉट के क्षेत्रों पर सभी व्यवस्थाएं रहे कहीं पर कोई समस्या नहीं होनी चाहिए उन्होंने उप जिलाधिकारियों से यह भी कहा कि अपने पुलिस क्षेत्राधिकारियों के साथ भ्रमण करके अपने अपने क्षेत्र में सब्जी मंडी, बाजार व मुख्य चौराहों पर जाकर देखें जो बिना मास्क के पाया जाए तो उसके खिलाफ जुर्माना कराया जाए कोई भी व्यक्ति बिना मास्क के बाहर न निकले। उन्होंने पेयजल, विद्युत, कृषि, मंडी, बैंक आदि विभिन्न बिंदुओं की समीक्षा की।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अमित आसेरी, अपर जिलाधिकारी जी पी सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक प्रकाश स्वरूप पांडेय, उप जिलाधिकारी कर्वी रामप्रकाश, मऊ राजबहादुर, मानिकपुर संगम लाल, जिला विकास अधिकारी आरके त्रिपाठी, प्रभागीय वनाधिकारी कैलाश प्रकाश, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विनोद कुमार सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

 

ब्यूरो रिपोर्ट अश्विनी कुमार श्रीवास्तव चित्रकूट