छीपाबड़ौद में तीन महिला सहित एक युवक कोरोना पॉजिटिव

राजस्थान (दैनिक कर्म भूमि) बारां छीपाबड़ौद उपखंड एवं तहसील मुख्यालय स्थित कस्बा एवं तहसील क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों में भी निकल रहे कोरोना पॉजिटिव छिपाबड़ोद के प्रसार मोहल्ला स्थित सत्यनारायण मंदिर के समीप प्रशासन द्वारा जीरो मोबिलिटी भी लगाई गई है। छीपाबड़ौद क्षैत्र में तीन महिला ओर एक युवक कोरोना संक्रमित निकले जिसको लेकर प्रशासन ने जीरो मोबिलिटी लगा दी गई है। जानकारी में सामने आया है कि छीपाबड़ौद टांचा ओर रांवा गांव में दो महिला सहित एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित हुआ है।
छीपाबड़ौद तहसील पोजिटिवों की संख्या हुई 24 के लगभग
सती मोहल्ले में एक महिला पॉजिटिव रिपोर्ट आने से मची अफरा-तफरी ओर वहीं छीपाबड़ौद कस्बे में भीड़ वाले इलाके में कपड़े की दुकान लगाने वाले एक व्यक्ति भी कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई आने से कस्बे में अफरातफरी मच गई युवक की दुकान बंद की गई और उधर पसार मोहल्ले में भी जीरो मोबिलिटी घोषित कर दी गई है। छीपाबड़ौद तहसीलदार पन्नालाल रैगर पुलिस थानाधिकारी रामस्वरूप मीणा ब्लाक चिकित्सा अधिकारी हरिसिंह मीणा कस्बा पटवारी विनोद जांगीड़ समेत अन्य अधिकारी ओर कर्मचारियों ने छीपाबड़ौद कस्बे का दौरा कर तहसीलदार चिकित्सा अधिकारी ओर एसएचओ ने आवश्यक निर्देश भी दिए तो वहीं कस्बा पटवारी ने निवास स्थान का नक्शा बनाकर तहसीलदार को सोंपो जिसके आधार पर प्रशासन के द्वारा जीरो मोबिलिटी घोषित कर बांस पाईप लगाकर गली को दोनों ओर से सील कर दि गई। तथा संक्रमितों के संपर्क में आने वालों की जांचें भी की जा रही है। जानकारी देते हुए बताया गया है कि छीपाबड़ौद क्षैत्र में लगातार बढ़ रहे कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में दिनों-दिन बढ़ोतरी होती जा रही है। कंडक्टर की दुसरी रिपोर्ट नेगेटिव आने से किया रिकवर तीन दिन पहले ही कस्बे के डौलम चौराहे के समीप चैतराम मीणा कम्पाउण्डर के मकान के पीछे रहने वाले एक निजी बस पर कंडक्टर युवक कोरोना पॉजिटिव मिला था जिसे कोवीड सेंटर ले जाया गया था। छिपाबड़ोद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी डॉ हेमंत नागर ने जानकारी देते हुए बताया गया है कि एक युवक सहित इन दोनों महिलाओं को 12:00 विजवा दिया गया है वही इनके परिजनों के बी सैंपल लेकर होम आइसोलेट किया गया है डॉ हेमंत नागर का कहना है कि जब तक आमजन सोशल डिस्टेंस व मास्क का प्रयोग नहीं करेगा कोरोना की चपेट में आएगा उन्होंने आमजन से भी इस की अपील की है कि सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करें एक दूसरे से संपर्क में आने से बचें तथा मास्क लगाकर ही घरों से निकले अन्यथा बिना वजह या बिना काम के घरों से बाहर नहीं निकले। वहीं दूसरी ओर खबर बनाए जाने तक कस्बे के सती मोहल्ले में एक महिला के पॉजिटिव होने की खबर आई है। जिसपर डाक्टर ने बताया कि खबर सही है वहीं दूसरी ओर कस्बे के डोलम चौराहे के समीप एक युवक जोक निजी बस पर कंडक्टर का काम करता है उसकी दूसरी रिपोर्ट कल नेगेटिव आने से युवक को घर भेज दिया गया।

 

रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारा छिपाबड़ोद