छबड़ा में एक बार फिर फूटा कोरोना बम 44 के लिए सेम्पल

राजस्थान (दैनिक कर्म भूमि) बारां छबड़ा मे फूटा कोरोना बम्म सोमवार को एक महिला सहित पाच आये पोजेटिव, चिकित्सा टीम ने एक दर्जन पुलिस कर्मियों सहित 44 के सेम्पल लिये। छबड़ा कस्बे में उस वक्त फिर कोरोना बम्म फूट गया जब एक साथ पाच लोगो की रिपोर्ट कोरोना पोजेटिव आई जिसमे एक सालपुरा निवासी हे ।उधर चिकित्सा विभाग ने पुलिस अधिकारी के कोरोना पोजेटिव आने के बाद सोमवार को एक दर्जन पुलिस कर्मियों सहित 44 लोगो के सेम्पल लेकर जाचं के
लिये भैजे हे कस्बे मे कोरोना के तेजी से पेर पसारने एवं एक साथ पाचं पोजेटिव आने से कस्बे मे भय के साथ हडकम्प मच गया हे।ब्लाक सी एम एच ओ महेश भूटानी के अनुसार सोमवार रात को आई जाचं रिपोर्ट मे पाच लोगो की रिपोर्ट कोरोना पोजेटिव आई हे इसमे एक महिला एवं एक सालपुरा निवासी भी शामिल हे। पाचं की जाचं रिपोर्ट आते ही चिकित्सा विभाग सतर्क हो गया हे तथा सभी पोजेटिव को चिकित्सा अधीन कर कस्बे मे बनाये कोविड सेन्टर मे रक्खा जायेगा। तथा पोजेटिव आने वाले लोगो के परिजनो एवं उनके सम्पर्क मे आये लोगो के सेम्पल लिये जायेगें। उधर चिकित्सा विभाग की टीम ने सोमवार को लगभग एक दर्जन पुलिस कर्मियों सहित 44 लोगो के सेम्पल लेकर जाचं के लिये भेजे हे। सोमवार को आये पोजेटिव मे एक कस्बे के पुराने बाजार मे कोहनी वाले की गली निवासी एक कसाई मोहल्ला निवासी हे साथ ही एक क्षेत्र के भीलवाडा नीचा निवासी हे। लगभग पाचं महिने तक पोजेटिव केश से बचे कस्बे मे अब कोरोना तेजी से पेर पसारने लगा हे, जिससे लोगो मे भय फेल रहा हे।

 

रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद