उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) अंबेडकरनगर: कुछ महीने पहले बनी सड़क का पहली बारिश में राम नाम सत्य हो गया। अकबरपुर नगर पालिका द्वारा करवाए गए सड़क निर्माण की खुली पोल, जगह-जगह सड़क पर बने गड्ढों पर मरहम लगाने का काम नहीं कर रही है नगर पालिका
जिले में जितने भी शासकीय विभाग निर्माण का कार्य कराते हैं उनके विभाग प्रमुख चंद रुपए की लालच में ठेकेदारों के इशारे पर काम कर रहे हैं। इसका जीता जागता उदाहरण शहजादपुर फव्वारे तिराहे से के बंगले होते हुए अंदर मार्केट को जाने वाली रोड है। कुछ ही महीने पहले नगर पालिका द्वारा बनाई गई रोड भ्रष्टाचार की पोल खोल कर रख दी शहर कस्बे के लोग ने काफी आवाज उठाई मगर इस पर कोई भी सुधार नहीं हुआ बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हुआ।कि ठेकेदार ने सड़क पर कोई स्लैब भी नहीं डाला और सीधे उसके ऊपर कंकरीट की ढलाई कर दिया। इसकी पोल बीते रविवार के दिन हुई झमाझम बारिश ने खोल दी है। अब इस सड़क की हालत यह है कि रात में कोई भी इस गड्ढे में समाकर अपनी जान तक गंवा सकता है।
इस सड़क को कुछ साल पहले ही बनाया गया था, लेकिन वर्तमान में यह सड़क चलने लायक नहीं रह गई थी। सुरक्षा के मानकों से देखा जाए तो यह सड़क इतनी महत्वपूर्ण सड़क है कि जो लोग एनएच से अपनी जान को जोखिम में डालकर कलेक्टोरेट, जिला पंचायत, जिला न्यायालय व जिला अस्पताल जाते हैं वह इस सड़क से बिना वाहनों के दबाव के सुरक्षित कम दूरी तय करके पहुंच सकते हैं।इसी सड़क से प्रसासनिक अधिकारियों और कर्मचारियों का आना-जाना होता है, लेकिन कोई भी इस बदहाली पर आवाज नहीं उठा रहा है। बीती रात बारिश के बाद लोगों की मांग है कि ठेकेदार के खिलाफ जांच कर सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।
सरकार के मनसा के अनरूप गड्ढे वाली सड़कों में बजड़ी डलवाकर उनको गड्ढा मुक्त किया जा रहा है लेकिन बात तो यहाँ आकर फंस जाती है कि जब पूरी सड़क ही गड्ढा युक्त है तो कैसे किया जाए इसको गड्ढामुक्त,शायद इसीलिए न तो नई सड़क बन पा रही है और न ही गड्ढा मुक्त सड़क बन पा रही है।और इसका खामियाजा इस सड़क से जुड़े लोग भुगत रहे हैं।आखिर क्या है इन बेचारे लोगों का कुसूर जो इनको इस स्वतंत्र लोकतंत्र में भी उन सुविधाओं से वंचित किया जा रहा है जिसकी इन लोगों को बहुत ही सख्त जरूरत है ।
रिपोर्ट-विमलेश विश्वकर्मा अम्बेडकर नगर
You must be logged in to post a comment.